UP Ki Taja Khabar: यूपी में दो समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष, एक 16 वर्षीय किशोर की मौत, 8 लोग जख्मी

By भाषा | Updated: May 5, 2020 14:00 IST2020-05-05T14:00:45+5:302020-05-05T14:00:45+5:30

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि सुहैल खान, अखिलेश चौरसिया की बहन से फोन पर बात किया करता था, जिसको लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया।

Conflict between two community members in Ballia, one teenager killed, 8 injured | UP Ki Taja Khabar: यूपी में दो समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष, एक 16 वर्षीय किशोर की मौत, 8 लोग जख्मी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsजिला अस्पताल से पांच घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। इस वारदात में हमजा उर्फ फरदीन खान (16) की मौत हो गई।

बलियाबलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में दो संप्रदायों से जुड़े लोगों के बीच हिंसक झड़प में एक किशोर की मौत हो गई तथा दोनों पक्षों के कुल 8 व्यक्ति घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया की खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में सोमवार रात दो संप्रदाय से जुड़े लोगों में के बीच शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस वारदात में हमजा उर्फ फरदीन खान (16) की मौत हो गई तथा दोनों पक्षों के कुल आठ व्यक्ति घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच को जिला अस्पताल द्वारा रेफर करने पर वाराणसी ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि सुहैल खान, अखिलेश चौरसिया की बहन से फोन पर बात किया करता था।

सोमवार रात सुहैल का रिश्तेदार वसीम अपने परिवार की एक महिला के साथ अखिलेश के घर के पास से गुजर रहा था तभी अखिलेश ने वसीम से सुहैल की शिकायत कर दी और इसी दौरान अपशब्द भी कहे। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। हालात के मद्देनजर गांव में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है। इस मामले में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।  

इसके अलावा बता दें कि बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि टड़वा गांव में सुबह एक नाली की मरम्मत करायी जा रही थी तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया था।

इसके बाद बात बढ़ गयी और दोनों पक्ष के लोग एक—दूसरे पर लाठी—डंडे लेकर टूट पड़े थे। उन्होंने बताया कि इस वारदात में सुरेंद्र नाथ पांडेय (60) की मौत हो गई थी तथा पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये थे।  

Web Title: Conflict between two community members in Ballia, one teenager killed, 8 injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे