चर्च के पादरी ने 11 साल की नाबालिग का किया रेप, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2022 18:17 IST2022-04-24T18:13:15+5:302022-04-24T18:17:01+5:30

यूपी के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चर्च के पादरी ने गांव की एक 11 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया।

Church priest raped 11-year-old minor, arrested by police and sent to jail | चर्च के पादरी ने 11 साल की नाबालिग का किया रेप, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

चर्च के पादरी ने 11 साल की नाबालिग का किया रेप, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

Highlightsयूपी के बागपत में चर्च के पादरी ने 11 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप कियापादरी अल्बर्ट ने रेपकांड को तब अंजाम दिया, जब बच्ची चर्च के पास साइकिल चला रही थीबागपत पुलिस ने रेप आरोपी पादरी के खिलाफ ‘पाक्‍सो’ एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है

बागपत: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक चर्च के पादरी को नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां के चर्च के पादरी ने गांव की ही एक 11 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बहलाफुसला कर रेप किया।

मामले में जानकारी देते हुए बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बारदात के संबंध में आरोपी पादरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस की गंभीरता को देखते हुए पादरी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को नाबालिग के माता-पिता की ओर से मिल शिकायत में बताया गया है कि 11 साल की बच्‍ची साइकिल से चर्च की ओर गई थी, तभी चर्च के पादरी अल्बर्ट ने उसे साइकिल चलाते हुए देखा और उसे झांसा देकर अपने करीब बुलाया और रेप किया।

यही नहीं आरोपी पादनी ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने रेप की बात किसी को बताई तो वो उसे जान से मार देगा। हालांकि, वारदात के बाद घर पहुंचने पर लड़की ने पादरी के द्वारा की गई दरिंदगी की सारी जानकारी अपने माता-पिता को दी।

पूरी घटना जानने के बाद लड़की के माता पिता सीधे लड़को लेकर चांदीनगर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी थाना प्रभारी जनक सिंह को दी। थाना प्रभारी जनक सिंह ने नाबालिग से घटना के बारे में पूछताछ की और फिर नाबालिग के बयान के आधार पर चर्च के पादरी के खिलाफ ‘पाक्‍सो’ कानून समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

उसके बाद थाना प्रभारी जनक सिंह फौरन पुलिस बल के साथ चर्च पहुंचे और पादरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रेप के आरोपी पादरी को आज अदालत में पेश किया, जहां जज ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में चर्च को लेकर महौल काफी तनाव में है और गांव के लोगों की मांग है कि पादरी के खिलाफ सरकार सख्स से सख्त कार्रवाई करे ताकि पीड़िता को इंसाफ मिले। (समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Church priest raped 11-year-old minor, arrested by police and sent to jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे