Chitrakoot son Murder: रात में रोने के कारण नींद में खलल?, पिता ने 5 साल के बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गर्दन काटी, खुद को कमरे में बंद कर आग लगाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2024 19:41 IST2024-10-28T19:41:02+5:302024-10-28T19:41:45+5:30

Chitrakoot son Murder: मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में राजकुमार निषाद (35) ने अपने पांच साल के बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।

Chitrakoot son Murder Sleep disturbed crying night Father cuts neck 5 year old son Satyam axe locks himself in room and sets fire | Chitrakoot son Murder: रात में रोने के कारण नींद में खलल?, पिता ने 5 साल के बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गर्दन काटी, खुद को कमरे में बंद कर आग लगाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsखुद को एक कमरे में बंद कर आग लगा ली।ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा खोलकर निषाद को बचाया।तैश में आकर कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी। 

Chitrakoot son Murder: उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे चित्रकूट जिले में रात में रोने के कारण नींद में खलल पड़ने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजकरन ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में राजकुमार निषाद (35) ने अपने पांच साल के बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को एक कमरे में बंद कर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा खोलकर निषाद को बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्चे की हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। राजकरन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि रात में सोते समय उसका बेटा रोने लगा था, जिससे तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी। 

Web Title: Chitrakoot son Murder Sleep disturbed crying night Father cuts neck 5 year old son Satyam axe locks himself in room and sets fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे