Chitrakoot Wife knife murder: घर में बंद कर 10 साल के बेटे के सामने पत्नी को चाकू से काट डाला, चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 10:52 IST2024-08-19T10:47:23+5:302024-08-19T10:52:07+5:30

Chitrakoot Wife knife murder: चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में प्रदोष पटेल (33) नामक युवक ने शनिवार की रात बंद कमरे में चाकू से हमला कर अपनी पत्नी कुशबाला (30) की हत्या कर दी।

Chitrakoot husband killed Wife knife murder locked wife house cut knife front his 10 year old son People ran after hearing screams but uttar pradesh | Chitrakoot Wife knife murder: घर में बंद कर 10 साल के बेटे के सामने पत्नी को चाकू से काट डाला, चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन...

सांकेतिक फोटो

HighlightsChitrakoot Wife knife murder: पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। Chitrakoot Wife knife murder: पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और कुशबाला को मृत अवस्था में पाया।Chitrakoot Wife knife murder: प्रदोष पटेल को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Chitrakoot Wife knife murder: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में एक युवक ने चाकू से हमला कर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में प्रदोष पटेल (33) नामक युवक ने शनिवार की रात बंद कमरे में चाकू से हमला कर अपनी पत्नी कुशबाला (30) की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान कुशबाला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पड़ोसियों ने पहुंचकर पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को इस बारे में सूचित किया। एएसपी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और कुशबाला को मृत अवस्था में पाया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के साथ प्रदोष पटेल को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह की वजह से यह घटना हुई है।

प्रदोष मूल रूप से सपहा गांव का रहने वाला है और पिछले कई साल से शिवरामपुर कस्बे में रहकर मोबाइल फोन मरम्मत और जन सेवा केंद्र के संचालन का काम करता है। एएसपी के अनुसार घटना के समय दंपति का 10 साल का बेटा मौके पर था।

Web Title: Chitrakoot husband killed Wife knife murder locked wife house cut knife front his 10 year old son People ran after hearing screams but uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे