टूटे चश्मे से काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट, मुजफ्फरपुर जेल में चाइनीज व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
By अंजली चौहान | Updated: June 10, 2024 10:58 IST2024-06-10T10:57:40+5:302024-06-10T10:58:12+5:30
Chinese Man Attempts Suicide: चीनी नागरिक ली जियाकी (63) ने मुजफ्फरपुर के जेल अस्पताल में टूटे हुए चश्मे से अपना गुप्तांग काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।

टूटे चश्मे से काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट, मुजफ्फरपुर जेल में चाइनीज व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
Chinese Man Attempts Suicide: बिहार की मुजफ्फरपुरजेल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जेल में बंद एक चीनी नागरिक ने भयावह तरीके से आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह बच गया है। पुलिस के मुताबिक, शख्स ने जेल के अंदर अपनी जान लेने के लिए अपने निजी अंगों को काटने की कोशिश की।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार, 7 जून को बिहार के मुजफ्फरपुर में अमर शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में हुई। यह घटना तब सामने आई जब चीन के शांदोंग प्रांत के निवासी ली जियाकी को कथित तौर पर सेंट्रल जेल के अस्पताल वार्ड के शौचालय में घायल और बेहोश पाया गया।
टूटे चश्मे से काटा प्राइवेट पार्ट
पुलिस ने कहा कि चीनी नागरिक ने कथित तौर पर टूटे हुए चश्मे से अपने निजी अंगों को काटने की कोशिश की। ली जियाकी के बेहोश पाए जाने के तुरंत बाद, उन्हें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल शख्स का इलाज चल रहा है।
क्यों हुई गिरफ्तारी?
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी नागरिक को गुरुवार 6 जून को लक्ष्मी चौक के पास भारतीय वीजा न होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक चीनी नक्शा, मोबाइल फोन, तीन मूर्तियां और चीन, नेपाल और भारत की कुछ मुद्राएं बरामद कीं। पुलिस ने ली जियाकी के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
भारतीय गर्लफ्रेंड के साथ अवैध रूप से भारत में रह रहा चीनी व्यक्ति ली जियाकी गुरुग्राम में गिरफ्तार। शुक्रवार को पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीजा सहित वैध यात्रा दस्तावेज न रखने के कारण एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। ली जियाकी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चीनी नागरिक से भारत आने के उद्देश्य का पता लगाने के लिए पूछताछ की।