VIDEO: मां की आंखों में मिर्ची डालकर बेटे को किया किडनैप, दिल दहलाने वाली घटना
By संदीप दाहिमा | Updated: February 13, 2025 16:36 IST2025-02-13T16:36:11+5:302025-02-13T16:36:11+5:30
Child Kidnapped in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही होती है और तभी बदमाश उसे किडनैप करके ले जाते हैं। बदमाश मां की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल देते हैं और उसे धक्का मारकर बच्चे को किडनैप करके ले जाते हैं।

VIDEO: मां की आंखों में मिर्ची डालकर बेटे को किया किडनैप, दिल दहलाने वाली घटना
Child Kidnapped in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही होती है और तभी बदमाश उसे किडनैप करके ले जाते हैं। बदमाश मां की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल देते हैं और उसे धक्का मारकर बच्चे को किडनैप करके ले जाते हैं। इस घटना के बाद शहर के लोगों में डर का माहौल है और बच्चे के मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल है, किडनैपिंग का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मां की आंखों में मिर्ची झोंक हाथों से छीन ले गए कलेजे का टुकड़ा... MP के ग्वालियर में शक्कर कारोबारी के बेटे का अपहरण।
— मनीष सागर (@Manish_NSTA) February 13, 2025
इन लोगो को जल्दी गिरफ्तार कर के कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए।@DrMohanYadav51@dmgwaliorpic.twitter.com/qJAQzYuHMm
अंधेरनगरी के अपराध अब हद पार करते जा रहे हैं! ग्वालियर के मुरार में अब मां की आंख में मिर्ची झोंक कर बदमाश बच्चे को उठा ले गए!@DrMohanYadav51 जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 13, 2025
गृहमंत्री के पद पर बने रहने की आपकी जिद मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ रही है! इससे पहले कि कानून व्यवस्था में आम नागरिकों की आस्था… pic.twitter.com/PNuzpU5tzT
मां की आंखों में मिर्ची झोंक हाथों से छीन ले गए कलेजे का टुकड़ा
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) February 13, 2025
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शक्कर कारोबारी के बेटे का अपहरण@dmgwalior@CMMadhyaPradesh what's going on ?#MadhyaPradesh#Gwalior#ChildKidnapping#CCTVFootagepic.twitter.com/WwR2O5dfjY