शादी एक साल पहले, पति से कम प्रेमी से मुलाकात अधिक?, विवाहित महिला और प्रेमी को पिता, चाचा और दादा ने जमकर कूटा और कुएं में फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2025 17:39 IST2025-08-26T17:31:33+5:302025-08-26T17:39:50+5:30

Chhatrapati Sambhajinagar: अधिकारी के अनुसार, दोनों को एक साथ देखकर महिला के ससुरालवालों ने उसके मायके पक्ष के लोगों को बुलाया और उन्हें सौंप दिया।

Chhatrapati Sambhajinagar Married woman her lover beaten up father, uncle grandfather thrown well woman died search lover | शादी एक साल पहले, पति से कम प्रेमी से मुलाकात अधिक?, विवाहित महिला और प्रेमी को पिता, चाचा और दादा ने जमकर कूटा और कुएं में फेंका

file photo

Highlights पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शादी करीब एक साल पहले हुई थी।प्रेमी नांदेड़ ज़िले के बोरजुन्नी गांव का रहने वाला था।सोमवार को महिला से मिलने गोलेगांव स्थित ससुराल पहुंचा था।

छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले में एक विवाहित महिला और उसके कथित प्रेमी को उसके परिजनों ने बेरहमी से पीटा और फिर दोनों को एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार दोपहर की है। पुलिस के अनुसार, महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके कथित प्रेमी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला के पिता, चाचा और दादा को हिरासत में लिया गया है। दोनों पीड़ितों की उम्र का पता लगाया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शादी करीब एक साल पहले हुई थी।

उसका कथित प्रेमी नांदेड़ ज़िले के बोरजुन्नी गांव का रहने वाला था और वह सोमवार को महिला से मिलने गोलेगांव स्थित उसके ससुराल पहुंचा था। अधिकारी के अनुसार, दोनों को एक साथ देखकर महिला के ससुरालवालों ने उसके मायके पक्ष के लोगों को बुलाया और उन्हें सौंप दिया।

इसके बाद महिला और उसके प्रेमी को बोरजुन्नी ले जाते समय कथित रूप से रास्ते में पीटा गया और दोपहर करीब 2.30 बजे उमरी पुलिस थाना क्षेत्र के काकराला इलाके में एक कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि वारदात में महिला का पिता, चाचा और दादा कथित रूप से शामिल थे।

बाद में महिला का पिता उमरी थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने दोनों की हत्या कर दी है। हालांकि, जांच के दौरान यह सामने आया कि उसके चाचा और दादा भी इस अपराध में शामिल थे। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। 

Web Title: Chhatrapati Sambhajinagar Married woman her lover beaten up father, uncle grandfather thrown well woman died search lover

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे