चेन्नईः डॉक्टर बालामुरुगन-वकील पत्नी सुमति के शव एक कमरे में और दो बेटों के शव दूसरे में?, बढ़ते कर्ज के कारण पूरा परिवार खत्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2025 12:14 IST2025-03-13T12:14:06+5:302025-03-13T12:14:47+5:30

चिकित्सक का वाहन चालक बृहस्पतिवार को अन्ना नगर स्थित उनके आवास पर काम करने आया और संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

Chennai Dr Balamurugan sonologist advocate wife Sumathy sons NEET aspirant Jaswant Kumar  Class 11 student Lingesh Kumar found hanging 2 rooms debt | चेन्नईः डॉक्टर बालामुरुगन-वकील पत्नी सुमति के शव एक कमरे में और दो बेटों के शव दूसरे में?, बढ़ते कर्ज के कारण पूरा परिवार खत्म

सांकेतिक फोटो

Highlights बालामुरुगन (52) और उनकी पत्नी सुमति (47) के शव आवास के एक कमरे में थे।बेटों के शव दूसरे कमरे में थे। थिरुमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

चेन्नईःचेन्नई में बृहस्पतिवार को दो किशोर सहित एक परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक कमरे में चिकित्सक और पेशे से अधिवक्ता उनकी पत्नी का शव मिला, जबकि दूसरे कमरे में दंपति के दो बेटों के शव पाए गए। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी। घटना तब प्रकाश में आई जब चिकित्सक का वाहन चालक बृहस्पतिवार को अन्ना नगर स्थित उनके आवास पर काम करने आया और संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

दरवाजा खोलने पर पुलिस ने देखा कि चिकित्सक बालामुरुगन (52) और उनकी पत्नी सुमति (47) के शव उनके आवास के एक कमरे में थे, जबकि उनके बेटों के शव दूसरे कमरे में थे। थिरुमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें संदेह है कि बढ़ते कर्ज के कारण इन लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Chennai Dr Balamurugan sonologist advocate wife Sumathy sons NEET aspirant Jaswant Kumar  Class 11 student Lingesh Kumar found hanging 2 rooms debt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे