चंदानगरः नकाब पहने छह-सात लोग दुकान में घुसे, हथियारों के बल पर कर्मचारियों को धमकाया, आभूषण लूट फरार, उपप्रबंधक के पैर में गोली लगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2025 15:21 IST2025-08-12T15:20:32+5:302025-08-12T15:21:07+5:30

Chandanagar: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपप्रबंधक के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया।

Chandanagar 6-7 masked men entered shop threatened employees at gunpoint looted jewellery fled Deputy Manager shot leg | चंदानगरः नकाब पहने छह-सात लोग दुकान में घुसे, हथियारों के बल पर कर्मचारियों को धमकाया, आभूषण लूट फरार, उपप्रबंधक के पैर में गोली लगी

सांकेतिक फोटो

Highlightsतिजोरी नहीं खोल पाए तो उन्होंने बाहर रखे चांदी के कुछ आभूषण लूट लिए।मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

Chandanagar: हैदराबाद के चंदानगर में आभूषणों की एक दुकान पर लुटेरों ने मंगलवार को गोलीबारी करने के बाद चांदी के कुछ आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस गोलीबारी में दुकान का उपप्रबंधक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट पर नकाब पहने छह-सात लोग दुकान में घुस आए और हथियारों के बल पर कर्मचारियों को धमकाने लगे। इसने कहा कि उन्होंने गोलियां चलाने के बाद आभूषण लूटने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपप्रबंधक के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया।

इसने बताया कि जब वे लोग तिजोरी नहीं खोल पाए तो उन्होंने बाहर रखे चांदी के कुछ आभूषण लूट लिए और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। आभूषण की दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि घायल उपप्रबंधक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

Web Title: Chandanagar 6-7 masked men entered shop threatened employees at gunpoint looted jewellery fled Deputy Manager shot leg

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे