UP Crime: रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के पासा आया शख्स और फिर....., VIDEO वायरल

By अंजली चौहान | Updated: December 8, 2024 13:43 IST2024-12-08T13:42:26+5:302024-12-08T13:43:50+5:30

Viral Video: 4 दिसंबर के फुटेज में दिखाया गया है कि लड़का दिशा-निर्देश पूछने के बहाने पीड़िता मिथलेश गुप्ता के पास आता है, लेकिन तुरंत मौके का फायदा उठाकर उसके गले से चेन छीन लेता है।

Chain Snatching Caught on Camera in Hardoi: Miscreant Poses for Help, Snatches Gold Chain From Retired Teacher in Uttar Pradesh; CCTV Footage Surfaces | UP Crime: रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के पासा आया शख्स और फिर....., VIDEO वायरल

UP Crime: रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के पासा आया शख्स और फिर....., VIDEO वायरल

Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रिटायर टीचर के साथ चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला पास में ही किसी के घर जा रही थी. ये जगह उनके घर से कुछ ही दूरी पर थी. इस बीच एक शख्स महिला के पास आया और उनसे रास्ता पूछा. फिर क्या था शख्स ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. 

हालांकि बदमाश को कामयाबी नहीं मिली. महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बदमाश वहां से भाग निकला. जैसे ही महिला ने हल्ला मचाया शख्स के हाथ से चेन गिर गई और वह भाग निकला. यह सबकुछ कैमरे में कैद हो गया. 

यह मामला हरदोई के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में सबसे बिजी बाजार सिनेमा रोड के पास का है. यहां वंशी नगर मोहल्ले की 70 वर्षीया मिथिलेश शुक्ला चेन स्नेचर के हमले का शिकार हुईं. 

मिथिलेश शुक्ला पड़ोस में कहीं जा रही थीं. तभी एक शख्स उनके पास आया और रास्ता पूछने लगा. बात करते हुए शख्स ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और भागने लगा. हालांकि भागते समय चोर के हाथ से चेन गिर गई. महिला के बेटे ने पुलिस से इस बारे में शिकायत की है. सब पुलिस महकमे की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. 

Web Title: Chain Snatching Caught on Camera in Hardoi: Miscreant Poses for Help, Snatches Gold Chain From Retired Teacher in Uttar Pradesh; CCTV Footage Surfaces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे