चाईबासाः एक ही परिवार के बच्चे समेत चार लोगों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर निर्मम हत्या, महिला और पुरुष अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: October 2, 2021 16:16 IST2021-10-02T16:15:01+5:302021-10-02T16:16:27+5:30

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव का मामला है.एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गयी, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

Chaibasa murder four people 6 years children same family slitting throats axe women and men arrested | चाईबासाः एक ही परिवार के बच्चे समेत चार लोगों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर निर्मम हत्या, महिला और पुरुष अरेस्ट

पुलिस को इस बात की आशंका है कि भूमि विवाद इस हत्याकांड का मुख्य कारण हो सकता है.

Highlightsखौफनाक घटना के सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल है.  पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. गांव से कुछ दूरी में परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है.

रांचीः झारखंड के चाईबासा जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर निर्मम हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.

जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए. गांव से कुछ दूरी में परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है. इस खौफनाक घटना के सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, हत्या को अंजाम देने वालों में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.

गांव से कुछ दूरी में परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केनपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके बेटे मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) का शव पास के खेत में मिला. गांव के लोग जब सुबह शौच करने निकले तो सभी का शव देखा गया. इसके बाद पूरे गांव में हाहाकर मच गया.

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस की दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है. सभी के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है. मारे गये लोगों में एक भी बच्चा भी शामिल है. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल पर किसी तरह का हथियार को बरामद नहीं किया है.

Web Title: Chaibasa murder four people 6 years children same family slitting throats axe women and men arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे