हैदराबाद: 27 वर्षीय महिला डॉक्टर की हत्या के बाद केन्द्र सभी राज्यों को जारी करेगा परामर्श

By भाषा | Updated: November 29, 2019 17:18 IST2019-11-29T17:18:47+5:302019-11-29T17:18:47+5:30

हैदराबाद महिला डॉक्टर हत्या मामला: 27 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव हैदराबाद के तेलंगाना में एक पुलिया के नीचे मिला था। वह एक दिन पहले से लापता थी। कुछ राहगीरों ने उसके शव को देख पुलिस को उसकी जानकारी दी थी।

Center will issue consultation to all states after the murder of Hyderabad 27 year old woman doctor | हैदराबाद: 27 वर्षीय महिला डॉक्टर की हत्या के बाद केन्द्र सभी राज्यों को जारी करेगा परामर्श

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकेन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वह तेलंगाना सरकार के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हैं। मृतका की छोटी बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की हत्या के बाद केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी राज्यों को परामर्श जारी करेगा कि वे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का पता लगाने के लिए एहतियाती कदम उठाएं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वह तेलंगाना सरकार के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हैं ताकि महिला की हत्या में शामिल सभी आरोपी पकड़े जाएं और उन्हें सजा दी जा सके।

उन्होंने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘गृह मंत्रालय सभी राज्यों को एक परामर्श भेजेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा सके।’’ रेड्डी ने कहा कि दोषियों को पकड़ कर मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार की ओर से, मैं राज्य सरकार के अधिकारियों से बात कर रहा हूं। तेलंगाना के डीजीपी भी आज दिल्ली आ रहे हैं और वह मुझसे मुलाकात करेंगे। मामले में लिप्त सभी लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए और किसी वकील को भी उनका मामला नहीं लड़ना चाहिए।’’

27 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव हैदराबाद के तेलंगाना में एक पुलिया के नीचे मिला था। वह एक दिन पहले से लापता थी। कुछ राहगीरों ने उसके शव को देख पुलिस को उसकी जानकारी दी थी। मृतका की छोटी बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि बुधवार रात नौ बजकर 22 मिनट पर उसकी बहन ने उसे फोन कर कहा था कि वह टोल प्लाजा पर फंसी हैं। किसी ने उसे उसके स्कूटर के टायर की हवा निकले होने की जानकारी देते हुए मदद की पेशकश की थी। 

Web Title: Center will issue consultation to all states after the murder of Hyderabad 27 year old woman doctor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे