सीबीआई ने NHAI के महाप्रबंधक को 15 लाख रुपए के साथ धर दबोचा, छापेमारी में बरामद हुआ 1 करोड़ 18 लाख रुपए नगद

By एस पी सिन्हा | Updated: March 24, 2025 20:14 IST2025-03-24T20:14:41+5:302025-03-24T20:14:48+5:30

बताया जा रहा है की छापेमारी में 1 करोड़ 18 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। सीबीआई की टीम ने रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही साथ जांच एजेंसी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

CBI arrested NHAI General Manager with Rs 15 lakh, 1 crore 18 lakh cash recovered during the raid | सीबीआई ने NHAI के महाप्रबंधक को 15 लाख रुपए के साथ धर दबोचा, छापेमारी में बरामद हुआ 1 करोड़ 18 लाख रुपए नगद

सीबीआई ने NHAI के महाप्रबंधक को 15 लाख रुपए के साथ धर दबोचा, छापेमारी में बरामद हुआ 1 करोड़ 18 लाख रुपए नगद

पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोमवार को छापेमारी कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) के महाप्रबंधक को 15 लाख रुपए के साथ धर दबोचा। आरोपी रामप्रीत पासवान एनएचएआई के पटना रीजनल ऑफिस में महाप्रबंधक हैं। बताया जा रहा है की छापेमारी में 1 करोड़ 18 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। सीबीआई की टीम ने रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही साथ जांच एजेंसी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल, सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम ने बिहार, झारखंड से लेकर वाराणसी तक छापेमारी की। सीबीआई ने 15 लाख रुपये की रिश्वत का लेन-देन करने के तुरंत बाद एनएचएआई के एक महाप्रबंधक सहित 4 आरोपियों और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक सहित तीन निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान और राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक सुरेश महापात्र सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

इन लोगों पर एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों को संसाधित करने और पारित करने में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रूप से ली गई/दी गई 15 लाख रुपये की रिश्वत का तुरंत आदान-प्रदान किया गया। इस संबंध में की गई तलाशी में 1.18 करोड़ रुपये (लगभग) नकद बरामद किए गए। 

सीबीआई ने 22 मार्च 2025 को एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक (जीएम)/अन्य वरिष्ठ रैंक के छह लोक सेवकों, एक निजी कंपनी, निजी कंपनी के चार वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित इसके दो महाप्रबंधक के अलावा एक अन्य निजी ठेकेदार और अज्ञात अन्य लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह आरोप लगाया गया था कि एनएचएआई के आरोपी लोक सेवक, निजी कंपनी के आरोपी प्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत करके, अवैध रिश्वत के बदले में आरोपी निजी कंपनी को दिए गए।  

एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने में अनुचित पक्षपात/लाभ की सुविधा प्रदान कर रहे थे। यह भी आरोप लगाया गया था कि रिश्वत के पैसे का इंतजाम करने के बाद, निजी कंपनी के एक आरोपी प्रतिनिधि ने 22 मार्च 2025 को रिश्वत की रकम पहुंचाने के लिए आरोपी लोक सेवक से पटना में एक निश्चित स्थान (उसके आवास के पास) पर मिलना तय किया। सीबीआई ने जाल बिछाया और निजी कंपनी के आरोपी प्रतिनिधि और राष्ट्रीय राजमार्ग के आरोपी महाप्रबंधक तथा निजी कंपनी के आरोपी महाप्रबंधक (रिश्वत देने वाले) को 15 लाख रुपये की रिश्वत देने के बाद रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

रिश्वत लेने वाले आरोपी लोक सेवक और रिश्वत देने वाले कंपनी के आरोपी निजी प्रतिनिधि के साथ-साथ उक्त रिश्वत राशि पहुंचाने में मदद करने वाले निजी कंपनी के दो अन्य प्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई द्वारा पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें नकद सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए। फिलहाल जांच जारी है।

Web Title: CBI arrested NHAI General Manager with Rs 15 lakh, 1 crore 18 lakh cash recovered during the raid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे