बक्सरः शादी-शुदा बहन से प्रेम करना कांग्रेस नेता के बेटे को पड़ा भारी, प्रेमिका के पति और भाई ने ली जान, ऐसे हुआ खुलासा
By एस पी सिन्हा | Updated: October 5, 2021 20:31 IST2021-10-05T20:30:08+5:302021-10-05T20:31:15+5:30
बिहार के बक्सर जिले के गहौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रभुदत्त ओझा के 27 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा का शव आज बरामद किया गया है. दो दिन पहले ही बिपिन बिहारी के अहपरण होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी

दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, प्रेमिका और उसका पति फरार है.
पटनाः बिहार के बक्सर जिले से एक काफी हैरान करने वाली खबर आई है. इसमें अवैध संबंध को लेकर कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता का बेटा रिश्ते में बहन लगने वाली लड़की से ही प्यार करता था.
इस अवैध रिश्ते का जब खुलासा हुआ तो उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गहौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रभुदत्त ओझा के 27 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा का शव आज बरामद किया गया है. दो दिन पहले ही बिपिन बिहारी के अहपरण होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी.
विपिन का शव आज सुबह धर्मावती नदी के धन छपरा घाट के सामने से बरामद किया गया है. शव के बरामद होने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है. घटना में विवाहेत्तर संबंध का मामला सामने आ रहा है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, प्रेमिका और उसका पति फरार है.
इनलोगों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार विपिन का अपनी चाची की शादीशुदा भतीजी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है. युवक दो अक्टूबर को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इसके बाद नहीं लौटा.
प्रेमिका के पति व उसके भाई ने युवक का अपहरण किया और चाकू मारकर हत्या कर दी. बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर ही गहोना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता के बेटे की हत्या की गई है. दरअसल, बिपिन बिहारी ओझा का अपने चाचा की लड़की से पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था.
पिछले दिनों वह अपने मायके हीरपुर आई हुई थी, इसी बीच उसकी प्रेमिका ने फोन कर बिपिन बिहारी ओझा को मिलने के लिए बुलाया. लेकिन वहां पर बिपिन के हत्या की साजिश रच दी गई थी. बिपिन के पहुंचते ही प्रेमिका के भाई और उसके पति ने उसे पकड़ लिया और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को पास में ही धर्मावती नदी के किनारे फेंक दिया.
एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपित वारदात को अंजाम देकर अपने किसी ममेरे भाई के यहां भाग गया था. उसका भाई मूल रूप से बिहियां का रहने वाला है तथा पटना जिले के नौबतपुर पैक्स में कर्मचारी है. पुलिस ने विजय को नौबतपुर से गिरफ्तार कर लिया.
पहले तो उसने इस घटना में अपने कोई भूमिका स्वीकार नहीं की, लेकिन बाद में उसने न सिर्फ अपने स्वीकारोक्ति दी बल्कि, उसकी निशानदेही पर युवक का शव तथा बाइक बरामद कर ली गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में अजय चौबे, विजय चौबे, प्रेमिका की चाची तथा उसकी मां को हिरासत में लिया गया है. वहीं, प्रेमिका के पिता कन्हैया चौबे, पति रवि कुमार मिश्रा तथा खुद प्रेमिका फरार चल रही है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.