12 वर्षीय लड़के ने खेत से हरा चना तोड़ कर खाने पर सात वर्षीय मासूम को मार डाला

By भाषा | Updated: January 29, 2022 19:00 IST2022-01-29T18:39:52+5:302022-01-29T19:00:01+5:30

खेत की रखवाली कर रहे आरोपी ने बुधवार शाम सात वर्षीय बच्चे को खेत से चने का पौधा उखाड़ कर चना खाते देख अपना आपा खो दिया।

Burhanpur 12-year-old boy killed seven-year-old boy eating green gram field madhya pradesh | 12 वर्षीय लड़के ने खेत से हरा चना तोड़ कर खाने पर सात वर्षीय मासूम को मार डाला

पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना इसके अगले दिन मिली थी।

Highlightsमौत गला घोंटने से हुई है। पुलिस इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। घटना 26 जनवरी को खकनार थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में हुई थी।

बुरहानपुरःमध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के एक गांव में 12 वर्षीय एक लड़के ने उसके खेत से हरा चना तोड़ कर खाने पर सात वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना 26 जनवरी को खकनार थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में हुई थी, लेकिन पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना इसके अगले दिन मिली थी। खकनार पुलिस थाने के प्रभारी, निरीक्षक कीर्तन प्रसाद धुर्वे ने कहा, ‘‘अपने खेत की रखवाली कर रहे आरोपी ने बुधवार शाम सात वर्षीय बच्चे को खेत से चने का पौधा उखाड़ कर चना खाते देख अपना आपा खो दिया।

आरोपी ने बच्चे को पीटा और जब उसने पाया कि वह (बच्चा) बेहोश हो गया है तब उसे खेत में ही छोड़ कर अपने घर चला गया।’’ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

Web Title: Burhanpur 12-year-old boy killed seven-year-old boy eating green gram field madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे