बुलंदशहर हिंसा में मारे गए पुलिस के बेटे का वीडियो राहुल गांधी ने किया शेयर, लिखा भावुक संदेश

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 7, 2018 01:15 IST2018-12-07T01:15:37+5:302018-12-07T01:15:37+5:30

बुलंदशहर के स्याना गांव में सोमवार को गौहत्‍या की अफवाह के बाद फैली हिंसा में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी

Bulandshahr Violence: Rahul gandhi police subodh kumar son video says country proud of you | बुलंदशहर हिंसा में मारे गए पुलिस के बेटे का वीडियो राहुल गांधी ने किया शेयर, लिखा भावुक संदेश

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए पुलिस के बेटे का वीडियो राहुल गांधी ने किया शेयर, लिखा भावुक संदेश

Highlightsबुलंदशहर हिंसा मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, एक गौकशी की और दूसरी उसके बाद हुई हिंसा की।यूपी पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर गौकशी कर उसके हिस्से खेतों में फेंकने के लिए तीन दिसंबर की तारीख क्यों चुनी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलंदशहर हिंसा में जान गंवाने वाले पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह के पुत्र का एक वीडियो शेयर करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उन पर देश को गर्व है।

गांधी ने फेसबुक पर सुबोध के पुत्र अभिषेक का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक चैनल पर लोगों से अपील करते देखे जा सकते हैं कि सांप्रदायिक हिंसा बंद होनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अभिषेक, आपके पिता आप पर गर्व महसूस कर रहे होंगे। देश आप पर गर्व महसूस कर रहा है।’’ 


क्या था पूरा बुलंदशहर हिंसा मामला

बुलंदशहर के स्याना गांव में सोमवार को गौहत्‍या की अफवाह के बाद फैली हिंसा में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में  27 लोग नामजद और 60 पर FIR दर्ज की गई है। सीएम योगी ने जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है। जिसकी छह टीम अलग-अलग तरीके से जांच कर रही है लेकिन फिर भी मामले में मुख्य आरोपी योगोश कुमार को पकड़ने में असफल है।

यूपी पुलिस का कहना- बुलंदशहर में हुई हिंसा जानबूझकर की गई साजिश


बुलंदशहर में हुई हिंसा की घटना पुलिस को किसी की शरारत नहीं बल्कि जानबूझकर बाबरी मस्जिद कांड की बरसी से पहले सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश लग रही है। घटना की जांच के दौरान पुलिस इस बात पर खास तवज्जोह दे रही है कि आखिर गौकशी के लिए यह तारीख क्यों और किसने चुनी?

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार को बातचीत में कहा, ‘‘मैं इसे सिर्फ कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता। यह किसी साजिश का हिस्सा था और हम इसकी जांच कर रहे हैं। हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर गौकशी कर उसके हिस्से खेतों में फेंकने के लिए तीन दिसंबर की तारीख क्यों चुनी।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, एक गौकशी की और दूसरी उसके बाद हुई हिंसा की। दोनों मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों प्राथमिकियों में नामजद लोगों की पहचान जाहिर नहीं की जा रही है। सिंह ने कहा, ‘‘हमने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से कहा है कि वह पता करे कि इस घटना और उसके षड्यंत्र के पीछे किसका हाथ है।’’

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Bulandshahr Violence: Rahul gandhi police subodh kumar son video says country proud of you

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे