जौनपुर से सूरत जाकर चला रहा ऑटोरिक्शा, ब्रह्मपुर से नौकरी की तलाश में सूरत पहुंची लड़की, लालच देकर घर लाया और 8 माह तक किया रेप!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2025 15:42 IST2025-08-21T15:41:11+5:302025-08-21T15:42:27+5:30

Brahmapur: पुलिस के अनुसार, लड़की पिछले साल नवंबर में अपने परिवार के साथ किसी गलतफहमी के बाद अकेली सूरत गई थी।

Brahmapur driving autorickshaw from Jaunpur to Surat girl came Surat from Brahmapur search job lured home raped 8 months up odisha gujarat police | जौनपुर से सूरत जाकर चला रहा ऑटोरिक्शा, ब्रह्मपुर से नौकरी की तलाश में सूरत पहुंची लड़की, लालच देकर घर लाया और 8 माह तक किया रेप!

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी सूरत में ऑटोरिक्शा चालक है।सूरत की अदालत में पेश किया गया।ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया।

Brahmapur: ओडिशा पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से 26 वर्षीय एक व्यक्ति को ब्रह्मपुर की एक लड़की के साथ पिछले आठ महीनों में कई बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले आरोपी को ब्रह्मपुर टाउन पुलिस थाने की एक टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सूरत में ऑटोरिक्शा चालक है।

उन्होंने बताया कि उसे सूरत की एक अदालत में पेश किया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया, जिसके बाद उसे मंगलवार रात यहां एक अदालत में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार, लड़की पिछले साल नवंबर में अपने परिवार के साथ किसी गलतफहमी के बाद अकेली सूरत गई थी।

सूरत रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता वहां नौकरी की तलाश में थी, तभी आरोपी ने उसे नौकरी का लालच दिया और अपने घर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। 

Web Title: Brahmapur driving autorickshaw from Jaunpur to Surat girl came Surat from Brahmapur search job lured home raped 8 months up odisha gujarat police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे