#BoysLockerRoom: स्कूली छात्रों के अश्लील चैट वायरल, दिल्ली पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया
By स्वाति सिंह | Updated: May 5, 2020 10:54 IST2020-05-05T10:52:57+5:302020-05-05T10:54:47+5:30
सोमवार (4 मई) सुबह #boyslockerroom ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। यह इंस्टाग्राम पर बनाए गए एक एकाउंट का नाम है। इस पर कुछ स्कूली छात्र अश्लील चैट कर रहे थे और लड़कियों की फोटो डालकर गैंगरेप करने की बात तक कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस का भी कहना है कि इंस्टाग्राम पर बनाए गए स्कूली छात्रों के इस ग्रुप में छात्र छोटी लड़कियों की फोटो बांट रहे हैं।
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर 'बॉयज लॉकर रूम' पर अश्लील चैट का मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच की है। साथ ही सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। विवादास्पद इंस्टाग्राम चैट ग्रुप को लेकर दिल्ली स्कूल के एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल सबकी छानबीन कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, सोमवार (4 मई) सुबह #boyslockerroom ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। यह इंस्टाग्राम पर बनाए गए एक एकाउंट का नाम है। इस पर कुछ स्कूली छात्र अश्लील चैट कर रहे थे और लड़कियों की फोटो डालकर गैंगरेप करने की बात तक कर रहे थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक ट्वीटर यूजर ने ग्रुप के स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद इस पूरे मामले का पता चला।
मामले ने जब तूल पकड़ा तो दिल्ली महिला आयोग भी एक्शन में आ गया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी हस्तक्षेप किया और ग्रुप से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस भेजकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कदम उठाने की अपील की है।
वहीं, दिल्ली पुलिस का भी कहना है कि इंस्टाग्राम पर बनाए गए स्कूली छात्रों के इस ग्रुप में छात्र छोटी लड़कियों की फोटो बांट रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके द्वारा अश्लील बातें की जा रही हैं और आपत्तिनजक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ग्रुप में जुड़े अधिकतर छात्र स्कूलों में पढ़ते हैं।