'जन्म लिया, जिंदगी जिए और मर गए': आगरा में पति द्वारा गला रेतकर हत्या की गई मृत महिला की रील आई सामने | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: April 1, 2025 19:19 IST2025-04-01T19:19:14+5:302025-04-01T19:19:19+5:30

आरोपी पति की पहचान शक्ति के रूप में हुई है। शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती की कलाई की नसें और गला रेतकर हत्या कर दी। उसने शव को तीन दिन तक घर में ही रखा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की।

'Born, lived life and died' Reel of dead woman murdered by slitting throat by husband in Agra surfaced | 'जन्म लिया, जिंदगी जिए और मर गए': आगरा में पति द्वारा गला रेतकर हत्या की गई मृत महिला की रील आई सामने | VIDEO

'जन्म लिया, जिंदगी जिए और मर गए': आगरा में पति द्वारा गला रेतकर हत्या की गई मृत महिला की रील आई सामने | VIDEO

Viral Video:आगरा के सुंदरपाड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को तीन दिन तक घर में ही रखा। आरोपी पति की पहचान शक्ति के रूप में हुई है। शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती की कलाई की नसें और गला रेतकर हत्या कर दी। उसने शव को तीन दिन तक घर में ही रखा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की।

सोमवार को पार्वती की बड़ी बहन गीता का उससे और उसकी बहन से संपर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर पहुंची और जब दरवाजे की घंटी नहीं बजाई तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ दिया और पार्वती का शव बरामद किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी पति फरार हो चुका था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक महिला की एक अदिनांकित रील सामने आई है। वीडियो में पार्वती को एक फिल्म का डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है। "जनम लिया, जिंदगी जिए और मर गए। क्या बचा, सब राख ही तो है। और इस सफर के बीच एक इश्क नाम की बीमारी आती है, क्या है इश्क, मजाक ही तो है।"

2023 में प्रेम विवाह

भोपाल की रहने वाली पार्वती अपने माता-पिता की मौत के बाद अपनी बड़ी बहन गीता के साथ लोहा मंडी राज नगर में रहती थी। 2023 में उसे सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से प्यार हो गया। उसने शक्ति से शादी कर ली। 

इसके बाद वह अपने पति के साथ रहने लगी। हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया है कि पति फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Web Title: 'Born, lived life and died' Reel of dead woman murdered by slitting throat by husband in Agra surfaced

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे