बोधगया बालिका गृहः किशोरी से  यौन शोषण, कोर्ट में कहा-दूध में डालते थे नशीली चीज, होश आने पर शरीर में दर्द, कपड़े भी अस्त-व्यस्त होते...

By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2021 19:25 IST2021-08-12T19:24:41+5:302021-08-12T19:25:55+5:30

बिहार के  बोधगया बालिका गृह में नवादा से लाई गई एक किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ यौन शोषण किया गया.

Bodh Gaya Sexual abuse teenager balika grih harassment court milk intoxicants pain in body clothes disturbed | बोधगया बालिका गृहः किशोरी से  यौन शोषण, कोर्ट में कहा-दूध में डालते थे नशीली चीज, होश आने पर शरीर में दर्द, कपड़े भी अस्त-व्यस्त होते...

बालिका ने वहीं के कर्मचारियों और गृह की संचालिक पर कई आरोप लगाए हैं.

Highlightsमामले का खुलासा 10 अगस्त को हुआ.पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.युवती ने वहीं काम कर रहे कर्मियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

पटनाः बालिका गृह में यौन शोषण की घटना को लेकर बिहार पहले ही शर्मसार हो चुका है. मुजफ्फरपुर गृह कांड का मामला अभी बहुत पुराना भी नही हुआ है कि अब बोधगया स्थित बालिक गृह में किशोरियों से दरिदंगी का मामला सामने आया है.

 

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बोधगया बालिका गृह में नवादा से लाई गई एक किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ यौन शोषण किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका सुधार गृह में रह रही युवती ने वहीं काम कर रहे कर्मियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले का खुलासा 10 अगस्त को हुआ.

बताया जाता है कि नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी को बोधगया के सक्सेना मोड स्थित बालिका गृह में रखा गया था, जहां उसका यौन शोषण हुआ है. बालिका ने वहीं के कर्मचारियों और गृह की संचालिक पर कई आरोप लगाए हैं.

व्यवहार न्यायालय नवादा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-दो की अदालत में किशोरी ने शपथ पत्र देकर अपने साथ हुई दरिंदगी का सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि वह 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बालिका गृह में रही है. इस दौरान बालिका गृह के मेंटल रूम में रात के समय उसका यौन शोषण किया जाता रहा. 

बताया जाता है कि उसके परिजन के द्वारा जब उसे नवादा ले जाया गया तभी युवती ने इस मामले का खुलासा किया. युवती के द्वारा किये गए शिकायत के मुताबिक, उसे खाने में कुछ नशीली दवाएं दी जाती थी. इसके बाद उसके साथ गलत काम किया जाता था. पीड़िता ने बताया कि उसे प्रत्येक रात में भोजन के बाद दूध में नशीला पदार्थ दिया जाता था, जिससे वह बेहोश हो जाती थी.

सुबह होश में आने पर उसके शरीर में दर्द रहता था और कपडे़ भी अस्त-व्यस्त होते थे. पीडिता ने बताया कि जब इसकी शिकायत बालिका गृह की मैडम से की तो उसे धमकाया गया और रात में बाहर भेजने की बात कही. उसे डांट-फटकार कर चुप करा दिया जाता था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि ऐसा सिर्फ उसके साथ नहीं हुआ है.

बल्कि यहां उसके साथ रहने वाली चार अन्य लडकियों के साथ भी ऐसी ही घटना हुई है. उधर, जिला बाल संरक्षण इकाई गया के सहायक निदेशक के दिवेश कुमार ने यौन शोषण के आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि बालिका गृह में यौन शोषण की बात गलत है.

अभी तक हमें इस बात की जानकारी भी नहीं है कि किसी ने यौन शोषण को लेकर शिकायत की है. उनका यह भी कहना था कि यदि इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. अब इस मामले में कोर्ट आगे कौन सा रुख अख्तियार करता है, सबको इसका इंतजार है.

Web Title: Bodh Gaya Sexual abuse teenager balika grih harassment court milk intoxicants pain in body clothes disturbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे