प्यार में अंधी 15 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर बाप का गला रेत डाला!

By भाषा | Updated: August 20, 2019 04:42 IST2019-08-20T04:42:15+5:302019-08-20T04:42:15+5:30

Blind in love 15-year-old daughter, along with lover, strangled the father's throat! | प्यार में अंधी 15 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर बाप का गला रेत डाला!

प्यार में अंधी 15 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर बाप का गला रेत डाला!

Highlightsबाप ने गलत रास्ते पर जाने से रोका तो प्रेमी के साथ मिलकर बाप का ही गला रेत डाला।नों को जय कुमार जैन के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेंगलुरू, 19 अगस्त: वो दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि बाप ने गलत रास्ते पर जाने से रोका तो प्रेमी के साथ मिलकर बाप का ही गला रेत डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़की की उम्र 15 साल है और वह 18 साल के प्रवीण के प्यार में पागल थी। दोनों को जय कुमार जैन के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या को रविवार की सुबह अंजाम दिया गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त वी धनंज्य कुमार ने पीटीआई भाषा को बताया कि जय कुमार राजस्थान का रहने वाला था और यहां रजनीनगर इलाके में उसकी कपड़ों की दुकान थी। लड़की का बाप अपनी पत्नी और बेटे को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। दोनों पुडुचेरी में किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। जब वह घर लौटा तो बेटी ने बाप को दूध में नशीली गोली मिलाकर दे दी। जब जैन सो गया तो लड़की और उसके प्रेमी ने कथित रूप से उसका गला काट दिया।

अपराध का सिलसिला यहीं नहीं रुका। दोनों 41 साल के जैन के शव को घसीट कर बाथरूम में ले गए और उसे आग के हवाले कर दिया। जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी इत्तिला की। जब पुलिस और दमकल विभाग के लोग घर के भीतर घुसे तो वहां जय कुमार का अधजला शव पड़ा था और उस पर चाकू से वार किए जाने के दस घाव थे।

पूछताछ करने पर लड़की और उसके प्रेमी ने विरोधाभासी बयान दिए। जोर डालकर पूछने पर दोनों ने अपराध कुबूल कर लिया। लड़की ने बताया कि उसका पिता उसके प्रेम प्रसंग से गुस्से में था। हाल ही में वह अपने प्रेमी के साथ एक मॉल में गयी थी । बाप के जवाब तलब करने पर उसे बुरा लगा और उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली।

Web Title: Blind in love 15-year-old daughter, along with lover, strangled the father's throat!

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे