लखनऊ, 5 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता का एक रेडियॉलजिस्ट को थप्पड़ मारने का विडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ अस्पताल रेडियॉलजिस्ट को उनके ही क्लीनिक में जाकर थप्पड़ मारा है। रिपोर्ट के मुताबिक रेडियॉलजिस्ट ने गलत रिपोर्ट देकर 15 हजार रुपय की मांग की थी। इस मामले पर पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से एक फरियादी को धक्का मारकर बाहर निकाल दिया था। उस व्यक्ति ने आरोप लगाया गया कि सीएम योगी ने शिकायत लेकर आए एक व्यापारी को दरबार से धक्का मारकर भगा दिया। इतना ही नहीं बल्कि शिकायत से जुड़ी फाइल को भी बाहर फेंक दिया और कहा कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता है। इसके बाद जनता दरबार से बाहर आया व्यापारी फूट-फूटकर रोने लगा।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्या है माजरा
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रहने वाले आयुष सिंघल सीएम योगी से विधायक अमनमणि के खिलाफ 22।2 बीघा जमीन कब्जा करने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने उसकी समस्या को नहीं सुना और शिकायत से जुड़ी फाइल फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लखनऊ में सीएम योगी से मिल चुके हैं। उस समय उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन इस बार उन्होंने कहा है कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता है। उनके पास बहुत उम्मीद लेकर गया था, जिसे उन्होंने तोड़ दिया है। समाजवादी सरकार से उसको पहले ही कोई उम्मीद नहीं थी।