मां, छोटे बच्चों और पत्नी के सामने बिश्नोई गैंग के नाबालिग सदस्यों ने शख्स को गोलियों से किया छलनी, देखें वारदात का हैरान करने वाला VIDEO
By रुस्तम राणा | Updated: March 9, 2024 15:05 IST2024-03-09T15:03:59+5:302024-03-09T15:05:08+5:30
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शूटर को गोलियां चलाते हुए सुना जा सकता है, गुहार लगाती मां पीड़ित की ओर दौड़ती है, जबकि पत्नी बच्चों के साथ भागती हुई दिखाई देती है।

मां, छोटे बच्चों और पत्नी के सामने बिश्नोई गैंग के नाबालिग सदस्यों ने शख्स को गोलियों से किया छलनी, देखें वारदात का हैरान करने वाला VIDEO
रोहतक: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के नाबालिग सदस्यों ने हरियाणा के रोहतक में एक ढाबे पर गुरुग्राम के एक व्यापारी की हत्या कर दी। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शूटर को गोलियां चलाते हुए सुना जा सकता है, गुहार लगाती मां पीड़ित की ओर दौड़ती है, जबकि पत्नी बच्चों के साथ भागती हुई दिखाई देती है।
सीसीटीवी फुटेज टाइमस्टैम्प से पता चलता है कि घटना 29 फरवरी की रात 10:56 बजे हुई थी। वीडियो में एक सफेद कार में पहले से कुछ लोग आते हैं। इससे पहले कि कोई प्रतिक्रिया दे सके, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। देखते ही देखते अपराधी गोलियों की बौछार कर देते हैं, जिससे व्यवसायी की मौत हो जाती है। फुटेज में उनकी मां, पत्नी और बच्चे भी नजर आ रहे हैं। सभी के कार की ओर दौड़ने के बावजूद अपराधी बिना रुके गोलीबारी करते रहे।
इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जयपुर के बाल सुधार गृह से भाग गए थे। जेल से भागने के बाद 29 फरवरी को उन्होंने रोहतक के एक ढाबे पर एक व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा पर थी।
बता दें कि इस हत्याकांड में पीड़ित की पहचान गुरुग्राम निवासी सचिन मुंजाल के रूप में हुई। सचिन एक व्यापारी था जो अपने परिवार के साथ संगरूर की यात्रा कर रहा था। रास्ते में वे ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। इसी दौरान अपराधी कार से आये और घटना को अंजाम दिया।
मां गिड़गिड़ाती रही फिर भी तरस नहीं आया लॉरेंस के शूटर्स को, मां, पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 8, 2024
जयपुर के बाल सुधार से भागे नाबालिगों ने किया मर्डर
29 फरवरी को रोहतक में एक ढाबे पर बिजनेसमैन को गोलियों से भूना
हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदार ने ली… pic.twitter.com/JpVDt96yHM