8 माह से अवैध संबंध, पति को दवा लेने के लिए भेजा?, पत्नी ने प्रेमी और 7 दोस्त के साथ मिलकर किया अपहरण?, बेल्ट से गला घोंटा और लोहे की छड़ से वारकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2025 16:03 IST2025-03-17T16:03:00+5:302025-03-17T16:03:41+5:30

बिजनौर उप्र: महिला और प्रेमी समेत सभी नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, महिला का पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था।

Bijnor UP illicit relationship 8 months Husband sent medicine wife along lover 7 friends kidnapped strangled belt killed hitting head iron rod uttar pradesh | 8 माह से अवैध संबंध, पति को दवा लेने के लिए भेजा?, पत्नी ने प्रेमी और 7 दोस्त के साथ मिलकर किया अपहरण?, बेल्ट से गला घोंटा और लोहे की छड़ से वारकर मार डाला

file photo

Highlightsशाम को दवा लेने गया, मगर वापस नहीं लौटा और उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली है।अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पडा़ मिला। मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, महिला का पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि जिले के थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने थाने में 14 मार्च को अर्जी दी कि उसका पति मकेन्द्र (36) एक दिन पूर्व 13 मार्च की शाम को दवा लेने गया, मगर वापस नहीं लौटा और उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली है।

एएसपी ने बताया कि 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पडा़ मिला। उसके गले और सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस को जांच के दौरान मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो गया। राम अर्ज ने बताया कि पारुल और विनीत ने पुलिस को बताया कि दोनों के संबंध का मकेन्द्र को पता चल गया था और उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों के आपत्तिजनक फोटो भी देख लिए थे। इसे लेकर पति-पत्नी में झगडे़ हो रहे थे।

मकेन्द्र 13 मार्च को राजस्थान की अपनी नौकरी से घर आया था। उधर पारुल और विनीत ने उनके मिलने में बांधा बने मकेन्द्र को रास्ते से हटाने को योजना बना ली थी। पारुल ने 13 मार्च की शाम मकेन्द्र को अपनी दवा लाने के लिए भेजा था। विनीत अपने सात दोस्तों को लेकर गांव के बाहर मौजूद था।

मकेन्द्र के अपने गांव के बाहर आते ही सब उसे कार में डालकर अमरोहा के गांव बावनहेडी़ के जंगल में लाए जहां विनीत ने अपनी बेल्ट से मकेन्द्र का गला घोंटा और एक अन्य आरोपी ने मकेन्द्र के सिर पर लोहे की छड़ से वार किए। आरोपी मकेन्द्र का शव वहीं छोड़कर फरार हो गये।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पारुल और विनीत सहित सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, छह मोबाइल फोन और बेल्ट तथा लोहे की छड़ बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक पारुल और विनीत के बीच लगभग आठ माह से अवैध संबंध थे।

Web Title: Bijnor UP illicit relationship 8 months Husband sent medicine wife along lover 7 friends kidnapped strangled belt killed hitting head iron rod uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे