बिजनौरः गंगा में डूब रहे थे माता-पिता, बचाने गया बेटा, डूबने से मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2021 15:12 IST2021-06-22T15:11:15+5:302021-06-22T15:12:55+5:30

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में थाना चांदपुर के गांव रायपुर का मामला है। माता-पिता को पीएसी ने बचा लिया।

Bijnor Parents drowning Ganges son went save died due to drowning uttar pradesh | बिजनौरः गंगा में डूब रहे थे माता-पिता, बचाने गया बेटा, डूबने से मौत

नाहर का शव मंगलवार सुबह नदी में से निकाल लिया गया।

Highlightsमीरापुर खादर में अपनी फसल की देखभाल के लिए खेत पर ही रह रहे थे।सूचना पर पीएसी की टीम ने उन्हें पानी से सकुशल निकाल लिया।

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी के बहाव में उफान के कारण आई बाढ़ से अपने माता-पिता को बचाने गये शख्स की नदी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी।

 

 

हालांकि उसके माता-पिता को पीएसी ने बचा लिया। जिला मुख्यालय पर मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, थाना चांदपुर के गांव रायपुर के रामप्रसाद अपनी पत्नी के साथ मीरापुर खादर में अपनी फसल की देखभाल के लिए खेत पर ही रह रहे थे।

सोमवार को उस क्षेत्र में बाढ़ आने पर रामप्रसाद का पुत्र नाहर सिंह (45) अपने माता-पिता को बचाने गया लेकिन वह नदी में डूब गया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार, नाहर का शव मंगलवार सुबह नदी में से निकाल लिया गया। उधर रामप्रसाद और उनकी पत्नी के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पर पीएसी की टीम ने उन्हें पानी से सकुशल निकाल लिया।

बिजनौर में गंगा में ट्रॉली पलटने से बह रहे 15 लोग बचाये गए

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंगा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के कारण नदी में डूब रहे 15 लोगों को बचा लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना चांदपुर के खादर में गांव शेखपुरी के 15 लोग सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से गंगा पार शव का अंतिम संस्कार करने गये थे। शाम में लौटते समय ट्रॉली गंगा में पलट जाने से तेज बहाव के कारण सभी डूबने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बचा लिया।

बिजनौर में वाहन से नकली कीटनाशक के 200 से अधिक पैकेट मिले

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक वाहन से नकली कीटनाशक के 208 पैकेट जब्त किये गये हैं। पुलिस कार्यालय के अनुसार सोमवार शाम को थाना धामपुर की पुलिस ने नगीना चौराहे पर एक वाहन को रोका और उसकी जांच की।

जांच के दौरान वाहन में सिंन्जिंटा इंडिया, एफ एम सी इंडिया और बॉयर क्रापसाइंस कंपनियो के नकली कीटनाशक के 208 पैकेट मिले। पुलिस ने उनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। इसी दौरान एक अभियुक्त अंकित मित्तल फरार हो गया जबकि वाहन चालक गौरव को पुलिस ने पकड़ लिया ।

Web Title: Bijnor Parents drowning Ganges son went save died due to drowning uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे