Bijnor mother-son: आप मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं माँ?, 2 माह के पुत्र को तालाब में फेंककर मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2024 10:29 IST2024-10-07T10:04:47+5:302024-10-07T10:29:34+5:30
Bijnor mother-son: बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को थाना स्योहारा के सहसपुर में ईदगाह के पास झाड़ियों में लगभग दो माह के बालक का शव मिला।

सांकेतिक फोटो
Bijnor mother-son: बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाक़े में एक महिला ने अपने दो माह के बेटे की कथित तौर पर तालाब में फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को थाना स्योहारा के सहसपुर में ईदगाह के पास झाड़ियों में लगभग दो माह के बालक का शव मिला।
एएसपी ने बताया कि पुलिस को छानबीन में पता चला कि शव मोहल्ला शेखान निवासी चांदनी के पुत्र हुसैन का है। उन्होंने बताया कि चांदनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि शनिवार रात उसने बेटे हुसैन को तालाब में फेंक दिया था।
एएसपी ने कहा कि परिजनों ने जब तक बालक हुसैन को तालाब से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद चांदनी फिर हुसैन को झाड़ी में फेंक कर भाग गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चांदनी के पति सलीम की तहरीर पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।