बिजनौरः प्रेम में अड़चन बन रहा था छह माह का बेटा, मां ने हत्या कर शव नाले में फेंका, प्रेमी के सामने खुद को कुंवारी दिखा रही थी...

By भाषा | Updated: September 1, 2022 21:50 IST2022-09-01T21:47:27+5:302022-09-01T21:50:34+5:30

उत्तर प्रदेशः अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन रंजन सिंह ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि बुधवार को नगीना थाना क्षेत्र के लुहारी सराय मुहल्‍ले में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी भाभी अफशां ने अपने छह माह के बच्चे अरहान की हत्‍या करके उसका शव नाले मे फेंक दिया है।

Bijnor love hindrance six-month old son mother murder and threw dead body drain lover show herself virgin up police | बिजनौरः प्रेम में अड़चन बन रहा था छह माह का बेटा, मां ने हत्या कर शव नाले में फेंका, प्रेमी के सामने खुद को कुंवारी दिखा रही थी...

अफशां ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम सम्‍बन्‍ध था।

Highlightsपुलिस ने नाले से बच्चे का शव बरामद कर लिया था।पुलिस ने अफशां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।अफशां का पति आसिफ सऊदी अरब में रहकर काम करता है।

बिजनौरः  जिला पुलिस ने प्रेम प्रसंग में बाधक मानकर अपने छह महीने के बच्‍चे की हत्‍या कर उसका शव नाले में फेंकने आरोप में बृहस्‍पतिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन रंजन सिंह ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि बुधवार को नगीना थाना क्षेत्र के लुहारी सराय मुहल्‍ले में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी भाभी अफशां ने अपने छह माह के बच्चे अरहान की हत्‍या करके उसका शव नाले मे फेंक दिया है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने नाले से बच्चे का शव बरामद कर लिया था।

इस मामले में पुलिस ने अफशां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आज सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अफशां का पति आसिफ सऊदी अरब में रहकर काम करता है। सिंह ने बताया कि अफशां ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम सम्‍बन्‍ध था।

उन्होंने बताया कि प्रेमी को पाने और उसके सामने खुद को कुंवारी दिखाने के लिए उसने अपने ही बेटे अरहान की हत्या कर शव नाले मे फेंक दिया और अरहान की देखभाल के लिए रखी गई नौ साल की सुमैया पर हत्या का आरोप लगा दिया। 
 

Web Title: Bijnor love hindrance six-month old son mother murder and threw dead body drain lover show herself virgin up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे