Bijnor Crushing Murder: पति के परिजन ने पत्नी के 65 वर्षीय पिता को कार से कुचलकर हत्या कर फरार, 10 वर्ष से चल रहा था विवाद, ऐसे तड़पाकर मारा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2024 14:08 IST2024-05-20T14:07:50+5:302024-05-20T14:08:41+5:30
Bijnor Crushing Murder: पुखराज की बेटी अंजलि की 12 साल पहले थाना शिवाला कला के सिमला गांव में प्रदीप चौहान नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी और पिछले 10 वर्ष से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

सांकेतिक फोटो
Bijnor Crushing Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घरेलू विवाद के के कारण एक व्यक्ति के परिजनों ने उसकी पत्नी के बुजुर्ग पिता की कार से कथित तौर पर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बिजनौर पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने सोमवार को बताया कि बीती देर शाम सूचना मिली कि धामपुर क्षेत्र के गांव मटोरा दरगाह में पुखराज (65) की कार से कुचलकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि जब मामले की जांच में सामने आया कि पुखराज की बेटी अंजलि की 12 साल पहले थाना शिवाला कला के सिमला गांव में प्रदीप चौहान नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी और पिछले 10 वर्ष से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम अंजलि का देवर जयदीप चौहान कुछ लोगों के साथ आया और पुखराज की कार से कुचलकर हत्या कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सहारनपुर में मदरसे के एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिला
सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में सोमवार को मदरसे के एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिला है। हत्या और आत्महत्या की अटकलों के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना नागल क्षेत्र के पाडोली में स्थित नासिर उल उलूम मदरसा में बिहार निवासी मोहतसीम (19) दो माह पूर्व ही पढ़ने के लिये आया था।
मोहतसीम के चाचा का बेटा भी इसी मदरसे में पढ़ता है। जैन ने बताया कि रविवार को मोहतसीम के चाचा का बेटा मदरसे में कहीं नजर नहीं आया तो मोहतसीम उसकी तलाश में निकल गया। रविवार शाम को मोहतसीम का चचेरा भाई तो मदरसे मे लौट आया लेकिन मोहतसीम रात तक वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि मदरसा प्रबन्धन ने इसकी सूचना थाना नागल पुलिस को दी।
पुलिस ने भी छात्र की तलाश शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि आज तड़के गांव के बाहर एक खेत में पेड़ से लटका मोहतसीम का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही इस बात की पुष्टि होगी कि छात्र ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।