बिहार: देह व्यापार की आड़ में महिलाएं बैंक में डालने लगी हैं डाका, पटना में हुई बैंक डकैती से जुड़ता जा रहा है तार
By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2020 18:14 IST2020-06-21T18:06:03+5:302020-06-21T18:14:04+5:30
दिनदहाडे राजधानी के बीचो बीच घटी इस घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया था. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि एक अपराधी अकेले पटना जंक्शन के समीप स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचता है और पिस्टल दिखाकर 900000 नकदी लूटकर फरार हो जाता है

लूट के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को बताया था कि बदमाश बार-बार अपने हाथ में पिस्तौल होने की बात कहा कह रहा था.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में देह व्यापार का धंधा खुब फल-फूल रहा है. लेकिन इसकी आड़ में महिलाएं अब बैंक में डाका भी डालने लगी हैं. पटना जंक्शन के समीप देह व्यापार के धंधे में लिप्त महिलाएं बैंक में लूट की प्लानिंग करती हैं और उस बैंक को अपने साथियों के साथ मिलकर निशाना बना लेती हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2019 की दोपहर एक अपराधी ने पटना जंक्शन के समीप वीणा सिनेमा हॉल से सटे भवन में संचालित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को लूट लिया था. दिनदहाडे राजधानी के बीचो बीच घटी इस घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया था. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि एक अपराधी अकेले पटना जंक्शन के समीप स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचता है और पिस्टल दिखाकर 900000 नकदी लूटकर फरार हो जाता है. 31 दिसंबर 2019 को घटी इस घटना को आखिर एक अकेले लुटेरे ने कैसे अंजाम दिया? इसकी जांच में पुलिस लगी थी.
सूत्रों की माने तो पुलिस इस गिरोह तक पहुंचने में सफल रही है. बताया जा रहा है कि बैंक को लूटने में कुल 5 लोग शामिल थे, जिसमें 3 महिलाएं हैं. महिलाओं के बारे में जो जानकारी उपलब्ध हुई है वह हैरान करने वाली है.
बताया जाता है कि बैंक लूट में शामिल 3 महिलाओं की पहचान की गई है. महिलाएं पटना जंक्शन के समीप देह व्यापार का धंधा करती है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लूट के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को बताया था कि बदमाश बार-बार अपने हाथ में पिस्तौल होने की बात कहा कह रहा था. इतना ही नहीं पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि उसका एक साथी नीचे सीढियों के पास खड़ा था. वही तीन महिलाएं बैंक के आसपास खडी होकर लोगों पर नजर रख रही थी.
ऐसे में जब पुलिस जांच में जुटी है तो यह बात सामने आने लगी है कि पटना स्टेशन ईलाके में सक्रिये महिलायें देह व्यापार के धंधे के अलावे आम लोगों को लूटने का भी काम करती हैं. सबसे मजेदार बत तो यह भी है कि पुलिस की मौजूदगी में भी ये महिलायें ग्राहकों की तलाश में सक्रिये रहती हैं और सबकुछ जानते हुए भी पुलिस चुप्पी साधे रहती है. ऐसे में इनके बढते मनोबल के बीच अब इनके द्वारा बैंक लूट तक की योकनायें बनाई जाने लगी हैं.