बिहार: सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
By एस पी सिन्हा | Updated: August 14, 2018 12:35 IST2018-08-14T12:21:18+5:302018-08-14T12:35:34+5:30
Bihar Under secretary of Patna secretariat shot dead: घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने सरकारी क्वार्टर में घुस कर राजीव कुमार को गोली मार दी। गोली लगने से वो बुरी तरह से जख्मी हो गये।

बिहार: सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
पटना,14 अगस्त:बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह अपराधियों ने योजना विभाग के अवर सचिव (अंडर सेक्रेटरी) की दिनदहाड़े उनके घर (सरकारी आवास) में घुसकर हत्या कर दी। घटना शहर के सचिवालय थाना इलाके की है। जहां अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेखौफ अज्ञात अपराधियों योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी राजीव कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आराम से हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए। घायल राजीव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने सरकारी क्वार्टर में घुस कर राजीव कुमार को गोली मार दी। गोली लगने से वो बुरी तरह से जख्मी हो गये।
#UPDATE: The Under Secretary, who was shot at in his house by unidentified people this morning, passes away in the hospital. He was posted at Patna Secretariat. #Biharhttps://t.co/FOfiPQHhOK
— ANI (@ANI) August 14, 2018
राजीव कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश बता रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से राज्य के अलग अलग जिलों में हो रही एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खडे़ कर दिए हैं।
वहीं, इस घटना के बाद फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या राजधानी की विधि व्यवस्था राम भरोसे है? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आपसी रंजिश का मामला तो नहीं है? एसपी सिटी डी। अमरकेश ने गोली लगने की बात कही है, जबकि राजीव के परिजनों ने इलाज के दौरान उनकी मौत की बात कही। राज्य में ऐसी घटनाएं लगातार बढ रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में हत्या की चार वारदातें हो चुकी हैं जिनमें से दो राजधानी पटना की है। सोमवार को ही बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना जिले के जंदाहा प्रखंड की थी।