बिहार: मोतिहारी में दो युवकों ने किया मां-बेटी का सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

By एस पी सिन्हा | Updated: October 6, 2019 15:24 IST2019-10-06T15:24:37+5:302019-10-06T15:24:37+5:30

इस मामले में मकान मालकिन ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. जिसके बाद 4 अक्टूबर को ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Bihar: Two youths gang-raped mother daughter in Motihari, video viral | बिहार: मोतिहारी में दो युवकों ने किया मां-बेटी का सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsदो युवकों ने मां-बेटी के साथ न केवल गैंगरेप किया बल्कि इसका वीडियो भी वायरल किया. शिक्षिका अपनी नाबालिग बेटी को पढाने के लिए ढाका अनुमंडल मुख्‍यालय में रहती है.

बिहार के मोतिहारी जिले के ढाका नगर परिषद क्षेत्र में मां-बेटी को बंधक बना सामूहिक दुष्‍कर्म करने तथा वारदात का वीडियो बना उसे वायरल करने की घटना सामने आई है. यहां दो युवकों ने मां-बेटी के साथ न केवल गैंगरेप किया बल्कि इसका वीडियो भी वायरल किया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अरोपितों की तलाश में जुट गई है. हालांकि यह घटना मई महीने की ही है. इस मामले में मकान मालकिन ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. जिसके बाद 4 अक्टूबर को ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन के मुताबिक शिक्षिका व उनकी नाबालिग बेटी को बंधक बना सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया. शिक्षिका अपनी नाबालिग बेटी को पढाने के लिए ढाका अनुमंडल मुख्‍यालय में रहती है. महिला के मकान में शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव निवासी धीरज कुमार और मनोज कुमार किराएदार के रुप में मार्च महीने से रह रहे थे. ज्यादा नजदीकी हो जाने के कारण दोनों पीड़िता को मां कह के बुलाते थे. 

आरोपियों ने ढाका में व्यापार करने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की तो पीड़िता ने दूसरे लोगों से रुपये लेकर दिया. लेकिन जब आरोपियों ने व्यापार शुरू नहीं किया तो देर का कारण पूछने पर जीएसटी में विलंब का बहाना बनाकर बात को टालता रहा. इस बीच एक दिन जब पीड़िता की पुत्री मई महीने में ही चापाकल पर पानी के लिए गई तो किराएदारों ने उसे बंधक बना सामूहिक दुष्‍कर्म किया किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने पीड़िता को चुप रहने के लिए कहा. इस दौरान महिला अपनी पुत्री की बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन महिला ने अपने पैसे की मांग करनी शुरू कर दी. इस बीच एक दिन मौका पाकर दोनों आरोपियों ने पीड़िता की मां के साथ भी दुष्कर्म किया और उसका भी वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा. 

पीड़िता ने आपने आवेदन में कहा है कि उसने पुत्री के कहने पर कि उनके वीडियो वायरल की धमकी से कब तक चुप रहेंगे तब पुलिस को आवेदन दिया गया. पांच महीने हुई इस घटना को सुनकर पुलिस भी दंग है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस बीच आरोपित फरार हो गए हैं.

 

Web Title: Bihar: Two youths gang-raped mother daughter in Motihari, video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे