सीवानः चार साल की मासूम से दो युवकों ने की दरिंदगी, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

By एस पी सिन्हा | Updated: April 6, 2021 18:11 IST2021-04-06T18:10:13+5:302021-04-06T18:11:07+5:30

बिहार के सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

bihar Siwan rape Two youths age four years imprisoned case registered under Pasco Act | सीवानः चार साल की मासूम से दो युवकों ने की दरिंदगी, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी युवकों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअंजाम देने के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए.पुलिस का कहना है कि इसमें शामिल आरोपितों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है.पीड़िता की बुआ के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पटनाः बिहार के सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दो युवकों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची जब अपने घर के पास खेल रही थी तभी बहला फुसलाकर दो युवकों ने सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ मुंह काला किया. सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है जब देर शाम तक बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजबीन करने लगे. परिजन ने बताया को ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बच्ची ले जाते हुए देखा था. इसके बाद परिजन जब युवकों के घर पहुंचे तो मासूम बच्ची उन्हें देखकर रोने और चिल्लाने लगी. इस बीच अंजाम देने के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए.

परिजनों के बयान पर थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मासूम बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में पीड़िता की बुआ के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इसमें शामिल आरोपितों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है.

Web Title: bihar Siwan rape Two youths age four years imprisoned case registered under Pasco Act

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे