बिहार: शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने किया प्रेमिका पर हमला, 12 बार चाकू मारकर लड़की को किया गंभीर रूप से घायल
By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2023 04:22 PM2023-05-30T16:22:33+5:302023-05-30T16:28:12+5:30
घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी मौके से फरार है। ऐसे में पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले में दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसा ही मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में युवती के द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर 12 बार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। यह घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव की है। युवती शहर के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिबेला गांव निवासी रमेश शाह के पुत्र चंदन कुमार का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच लड़की की शादी कहीं और तय हो गई। जिसके बाद प्रेमी ने शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन प्रेमिका ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के शरीर के कई अंगों पर चाकू से 12 बार हमला कर दिया है। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार है।
पेट में पांच बार किया गया है हमला
लड़की के पेट में पांच छाती में एक और पैर पर एक बार चाकुओं से हमला किया गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी सहित उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद फरार है। वहीं युवती पर हुए हमला के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।