रक्षाबंधन से पहले भाई की हत्या की खबर सुनते ही सदमे से बहन की हुई मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: August 21, 2018 18:05 IST2018-08-21T18:05:42+5:302018-08-21T18:05:42+5:30
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत दामोदरपुर गांव की है। बिहियां में हुई अपने भाई की मौत की खबर सुनते ही छोटी बहन शोभा कुमारी ने दम तोड दिया।

रक्षाबंधन से पहले भाई की हत्या की खबर सुनते ही सदमे से बहन की हुई मौत
पटना, 21 अगस्त:बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां में घटित घटना में युवक की रक्षाबंधन से पहले ही भाई की मौत की खबर बहन बर्दाश्त नहीं कर सकी और जैसे ही भाई की मौत की खबर सुनी, वह फर्श पर गिर पड़ी और उसके प्राण पखेरू उड गए। अब भाई-बहन के इस अनूठे प्रेम की चर्चायें होने लगी हैं।
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत दामोदरपुर गांव की है। बिहियां में हुई अपने भाई की मौत की खबर सुनते ही छोटी बहन शोभा कुमारी ने दम तोड दिया। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गणेश साह का पुत्र छोटू साह घर से इंटर में नामांकन कराने के लिए पटना निकला था। उसकी हत्या बिहिया स्टेशन के करीब कर दी गई। सोमवार की दोपहर दामोदरपुर स्थित घर पर छोटू साह की मौत की खबर पहुंची।
भाई की मौत की खबर सुन कर छोटी बहन शोभा कुमारी सन्न रह गई। कुछ ही देर बाद वह फर्श पर गिर पडी और उसके प्राण पखेरू उड गए। घर के आसपास के लोगों ने बताया कि भाई-बहन में बहुत ज्यादा गहरा प्रेम था। भाई ने रक्षाबंधन पर बहन को तोहफा देने का भी वादा किया था। लेकिन ना तो उसके लिए रक्षाबंधन का दिन आया और ना ही भाई ने अपना वादा पूरा कर सका। यह सब कुछ देखने के लिए वह (शोभा) भी जिंदा नहीं बची।