10वीं की छात्रा से कराना चाहते थे देह व्यापार, नाबालिग ने होटल की छत से कूद ऐसे किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By एस पी सिन्हा | Updated: September 27, 2018 05:13 IST2018-09-27T05:13:08+5:302018-09-27T05:13:08+5:30

स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और होटल पहुंच कर होटल को आग के हवाले करने की कोशिश की।  हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।  

Bihar: Sex racket under the guise of hotel, busted | 10वीं की छात्रा से कराना चाहते थे देह व्यापार, नाबालिग ने होटल की छत से कूद ऐसे किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

10वीं की छात्रा से कराना चाहते थे देह व्यापार, नाबालिग ने होटल की छत से कूद ऐसे किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पटना, 27 सितंबर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में स्थित आनंद विहार होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब 10वीं की छात्रा को देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की जा रही थी।  

लेकिन छात्रा ने दलदल में जाने से इनकार करते हुए होटल की छत से छलांग लगा दी।  इसके बाद वह किसी तरह पास के गांव पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दी।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और होटल पहुंच कर होटल को आग के हवाले करने की कोशिश की।  हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।  

इधर, पुलिस ने देह व्यापार की संचालिका को गिरफ्तार कर होटल से तीन लडकियों को सुरक्षित बरामद कर लिया है।  वहीं, अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बकरी फोरलेन के पास आनंद विहार होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये।  

होटल में तोडफोड करने के साथ ही होटल को आग लगा दी। पुलिस की मुस्तैदी से आग पर काबू पा लिया गया।  वहीं, तीन लडकियों को पुलिस ने होटल से सुरक्षित निकाल लिया है।  बताया जाता है कि छत से कूद कर देह व्यापार के दलदल में जाने से इनकार करनेवाली छात्रा कटिहार की रहनेवाली है।  

वह अपनी दीदी के घर रहने के लिए मुजफ्फरपुर आई थी।  वहीं से उसे कुछ लोग उठा कर होटल ले गये और उसे बंधक बना कर देह व्यापार करने का दबाव बना रहे थे।  विरोध करने पर संचालिका मंजू देवी ने पुत्र से शादी कराने की भी बात कही।  इसके बाद छात्रा ने आज सुबह छत से छलांग लगा दी।  

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग उग्र हो गये। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।  वहीं, छत से कूदी छात्रा को भी पुलिस एसकेएमसीएच ले गई, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।  

साथ ही होटल से बरामद रांची की किशोरी ने बताया कि वह फ्रेंड के साथ कोलकाता घूमने आई थी, जहां से उसे एक महिला बहला-फुसला कर होटल ले आई।  उसने बताया कि लडकियों पर दबाव डालकर ग्राहकों के सामने पेश किया जा रहा था। 

 ठीक से खाना भी नहीं दिया जा रहा था।  शोर मचाने पर या फिर विरोध करने पर उसकी पिटाई की जाती थी।  होटल से दर्जनों चाबी और शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की है।  वहीं, शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं।  

उधर, पुलिस को होटल में कुछ कंडोम के भी पैकेट मिले हैं।  बताया जा रहा है कि होटल के पीछे ही संचालिका मंजू देवी का निजी मकान है।  जिसमें वह गोरखधंधा कराती थी।  

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि होटल से घर तक देह व्यापार कराये जाने की बात सामने आई है।  आरोपित लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।  वहीं, संचालिका मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Web Title: Bihar: Sex racket under the guise of hotel, busted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे