बिहार के सासाराम में दिल को झकझोरने वाली घटना, दुष्कर्मी ने शादी के एवज में मांगी मोटी रकम, मामला थाने पहुंचा
By एस पी सिन्हा | Updated: March 18, 2022 18:35 IST2022-03-18T18:35:23+5:302022-03-18T18:35:36+5:30

बिहार के सासाराम में दिल को झकझोरने वाली घटना, दुष्कर्मी ने शादी के एवज में मांगी मोटी रकम, मामला थाने पहुंचा
पटना: बिहार में सहरसा जिले से किसी भी इंसान के हृदय को झझकोर देने वाली एक वारदात सामने आई है. एक नाबालिग का जख्म कुछ ऐसा है कि निकाह भी उसे उसी बलात्कारी से करना पड़ रहा है, जिसने उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया है. यही नहीं आरोपी निकाह के बदले में दहेज की मोटी रकम की भी मांग रहा है.
बताया जाता है कि जिले बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखंड पंचायत की एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही एक हैवान मो. शईद आलम ने दुष्कर्म किया. घटना 12 मार्च की बताई जा रही है, जब पास के एक शादी समारोह से उसने किशोरी को थोड़ी दूर बांसबाड़ी ले गया और हैवानियत की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता की स्थिती यह है कि वह अपने नानी घर में रहती है. उसकी मां का देहांत हो चुका है. पिता भी दूसरी शादी करके अपनी दूसरी पत्नी के पास रहने लगे हैं. पीड़िता ने घर आकर जब अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी नानी को दी तो मामला पंचायत तक पहुंचा.
बताया जाता है कि मुखिया और सरपंच के आगे जब आरोपित को बुलाया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया लेकिन लड़की से निकाह करने की बात कहकर एक दो दिन की मोहलत मांगी. इसके बाद 16 मार्च को युवक के ही दरवाजे पर फिर पंचायत बैठी.
इसमें आरोपित लडका मो. महताब आलम, उसकी मां शमीमा खातून व अन्य परिजनों ने कहा कि लड़के के पिता अभी घर पर नहीं हैं और पांच लाख रुपये देने के बाद ही ये निकाह होगा. इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराया. इस मामले में थाना प्रभारी महेश रजक ने बताया कि आवेदन के आलोक में पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.