बिहार: पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से रेप, पीड़िता को दी मुंह बंद रखने की दी धमकी
By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2019 05:18 IST2019-09-09T05:18:23+5:302019-09-09T05:18:23+5:30
पीड़िता के मुताबिक मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए आरोपित ने कमरे में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया. बाद में धमकी देते हुए भाग गया. पीड़िता के मुताबिक जोर-जबर्दस्ती के दौरान उसके कपड़े भी फट गए. काफी देर तक वह बेड पर ही बदहवास हाल में पड़ी रही. पाटलिपुत्रा थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे वाकये की जानकारी देते हुए आरोपित के खिलाफ लिखित आवेदन दिया.

बिहार: पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से रेप, पीड़िता को दी मुंह बंद रखने की दी धमकी
बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में मेडिकल की तैयारी करने वाली छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सोनू (22) को गिरफ्तार कर लिया है. वह बक्सर जिले का रहने वाला है. आरोपित लडकी के भाई का दोस्त है, जिसे लडकी भाई कहती थी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता यहां पर एक किराए के मकान में अपने भाई के साथ रहकर मेडिकल की तैयारी करती है. वहीं, 22 वर्षीय आरोपी सोनू भी मेडिकल की तैयारी करता है. कहा जा रहा है कि पीड़िता जिस मकान की ऊपरी तल पर भाई के साथ रहती है, उसी मकान में आरोपी युवक भी रहता है.
इसी दौरान सोनू और युवती के भाई के बीच दोस्ती हो गई. फिर सोनू दोस्त के यहां आने-जाने लगा. पीड़िता का कहना है कि दो दिन पहले उसका भाई किसी काम से बाहर गया था. वह नहाने गई, तभी सोनू कमरे में चला गया. जैसे ही बाथरूम से निकलकर कमरे में आई तो सोनू ने उसके साथ जबर्दस्ती की. लड़की ने बताया कि उसने डर व लोकलाज से मामले को दबाए रखा. जब बड़ी बहन ने दिल्ली से उसे कॉल किया, तब उसने पूरे मामले की जानकारी दी. बहन के कहने पर वह थाने में गई और शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता के मुताबिक मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए आरोपित ने कमरे में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया. बाद में धमकी देते हुए भाग गया. पीड़िता के मुताबिक जोर-जबर्दस्ती के दौरान उसके कपड़े भी फट गए. काफी देर तक वह बेड पर ही बदहवास हाल में पड़ी रही. पाटलिपुत्रा थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे वाकये की जानकारी देते हुए आरोपित के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.