बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े, रेप में पूर्णिया, चोरी और हत्या में पटना और लूट के मामले मधेपुरा सबसे आगे

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2021 20:37 IST2021-06-22T20:36:03+5:302021-06-22T20:37:08+5:30

बिहार पुलिस विभाग के द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन महीने के अंदर पटना में चोरी के वारदात सबसे अधिक हुए.

Bihar Police released figures Purnia rape Patna in theft and murder and Madhepura forefront of robbery | बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े, रेप में पूर्णिया, चोरी और हत्या में पटना और लूट के मामले मधेपुरा सबसे आगे

हत्या के मामले में राजधानी पटना में दर्ज किये गये हैं.

Highlightsकई जगहों से महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं सामने आती रही है.पूर्णिया में पिछले तीन महीनों के दौरान सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. जनवरी से मार्च के बीच 153 चोरी की घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज की गई है.

पटनाः बिहार में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध का सिलसिला नहीं थम रहा है. आए दिन कई जगहों से महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं सामने आती रही है.

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक जानकारी जारी की गई है, जिसमें प्रदेश के अपराधिक मामलों का जिक्र किया गया है. राज्य के पूर्णिया में पिछले तीन महीनों के दौरान सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. वहीं चोरी-डकैती की घटनाएं भी सूबे में थमने का नाम नहीं ले रही. पुलिस विभाग के द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन महीने के अंदर पटना में चोरी के वारदात सबसे अधिक हुए.

यहां जनवरी से मार्च के बीच 153 चोरी की घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज की गई है. जबकि वैशाली में सबसे ज्यादा डकैती की 6 घटनाएं हुईं. सबसे मजेदरा बात तो यह है कि कोरोनाकाल में एक ओर जहां लोग संक्रमण से तबाह थे, वहीं दूसरी ओर अपराध ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. सबसे अधिक हत्या के मामले में राजधानी पटना में दर्ज किये गये हैं.

बिहार पुलिस ने साल के शुरुआती तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक के अपराध का ब्यौरा को सामने लाया है. इन तीन महीने में किस-किस स्तर के अपराधों को अंजाम दिया गया, उसे कैटेगरी के हिसाब से बताया गया है. सूत्रों के अनुसार शुरू के 3 महीने में पटना जिले में 40 हत्याएं हुईं. जो प्रदेश के किसी अन्य जिलों में दर्ज हत्या के मामले से अधिक है.

वहीं लूट के मामले सबसे अधिक मधेपुरा जिला में दर्ज किए गए हैं. यहां किसी अन्य जिले से अधिक 47 लूट की घटनाएं तीन महीने के अंदर हुई. बिहार पुलिस के द्वारा जारी इन तीन महिने के आंकडे में कई ऐसे कैटेगरी भी हैं, जिनमें पिछले तीन माह के तूलना में कम मामले दर्ज हुए. लेकिन कई मामले ऐसे भी रहे जिनमें बढ़ोतरी भी देखी गई है.

पिछले साल 2020 के अंतिम तीन माह अक्टूबर से दिसंबर तक प्रदेश में हत्या के 743 कांड दर्ज किये गये थे. जबकि इस साल के शुरुआती तीन महीने में ये घटकर 640 हो गए. वहीं इन्ही तीन महीने में डकैती के मामले 51 से 72 हो गए. इसतरह से बिहार में अपराध की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है.

Web Title: Bihar Police released figures Purnia rape Patna in theft and murder and Madhepura forefront of robbery

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे