सब इंस्पेक्टर की विधवा पत्नी के साथ तीन लोगों ने किया गैंगरेप, पटना के होटल में वारदात को दिया गया अंजाम

By एस पी सिन्हा | Updated: September 27, 2019 17:33 IST2019-09-27T17:33:15+5:302019-09-27T17:33:15+5:30

पीड़ित महिला बिहार के गया जिले की रहने वाली है. महिला का एक बेटे की मां है और पति की मौत हो चुकी है. उसके पति बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. पति की मौत के बाद पीड़िता काम के सिलसिले में आरोपी के संपर्क में आई थी

Bihar Patna sub inspector wife gang raped by three man, accused arrested | सब इंस्पेक्टर की विधवा पत्नी के साथ तीन लोगों ने किया गैंगरेप, पटना के होटल में वारदात को दिया गया अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहिला ने जिन तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, वो सभी शहर के ही हेल्थ केयर कंपनी में काम करते हैं. काम का बहाना बनाकर आरोपी ने महिला को पटना के एक होटल में बुलाया था. जहां रेप की घटना को अंजाम दिया गया।

बिहार के गया जिले की रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला से पटना के एक होटल इंपायर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने तीन लोगों के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कल (26 सितंबर) देर रात करीब नौ बजे पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना बीते अगस्त महीने की है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला एक बेटे की मां है और पति की मौत हो चुकी है. उसके पति बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. पति की मौत के बाद पीड़िता काम के सिलसिले में आरोपी के संपर्क में आई थी जो उसके ही घर पर किराए में रहने आया था. महिला का आरोप है कि काम का प्रलोभन देकर आरोपी ने उससे दोस्ती बढ़ाई और कई बार पैसे भी लिए. इस दौरान आरोपी ने काम दिलाने की बात कहकर महिला की कई लोगों से मुलाकात भी करवाई. महिला ने जिन तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, वो सभी शहर के ही हेल्थ केयर कंपनी में काम करते हैं. 

आरोपी शहर के ढक्कन हेल्थ केयर कंपनी में काम काम करते हैं

महिला ने महिला थाना में गैंगरेप की लिखित प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे घंटों पूछताछ की. जिसके बाद गुरुवार देर रात महिला थाना ने इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. वहीं आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया है. गिरफ्तार आरोपितों का नाम नित्यानंद उर्फ ललन शर्मा और दूसरा पंकज कुमार है जो पटना के रहने वाले हैं. जबकि फरार आरोपित संतोष जहानाबाद जिले का बताया जा रहा है. 

बताया जाता है कि तीनों आरोपित शहर के ढक्कन हेल्थ केयर कंपनी में काम काम करते हैं. ऐसे में संतोष कुमार बीते चार अगस्त को ऑफिस के काम का बहाना बनाकर फोन किया और राजाबाजार स्थित होटल इंपायर में धोखा से बुलाया. जहां पहले से होटल में मौजूद ललन और पंकज जोर जबर्दस्ती करने लगे. विरोध करने पर युवती को मारने की धमकी देने लगे. 

इसके बाद तीनों से बारी-बारी से युवती के साथ गैंगरेप किया. खास बात तो यह है कि जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने बाद में उसी जगह काम पर लगावा दिया था, जहां वो खुद नौकरी करता था. फिर आरोपी बहाने बनाकर उसे अलग-अलग जगह बुलाता था. लेकिन पीड़िता मना कर देती थी. इसके बाद एक दिन काम का बहाना बनाकर आरोपी ने उसे पटना के एक होटल में बुलाया. राजधानी के राजा बाजार स्थित होटल में पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. 

Web Title: Bihar Patna sub inspector wife gang raped by three man, accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे