पटनाःबिहार की राजधानी पटना में सबसे बडे अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पीएमसीएच में विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप खबर से हड़कंप मच गया है.
मानसिक विक्षिप्त युवती शराब के नशे में नग्न अवस्था में एक समाजसेवी को मिली, युवती ने बताया है कि कैसे दरिन्दों ने उसके साथ गलत काम किया. युवती हाथ के इशारे से अपने ऊपर हुए जुल्म की कहानी बता रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों से विक्षिप्त युवती पीएमसीएच परिसर में घुम रही थी, लेकिन किसी ने भी उसे लवारिस वार्ड में भर्ती नहीं करवाया.
विक्षिप्त युवती की मदद करने वाले समाजसेवी का आरोप है कि इस मामले में पुलिस को सुचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर आई तक नहीं. बार बार फोन करने के बाद भी पुलिस इस मामले को टालती रही. लेकिन बाद में एक महिला समाज सेवी तब्बसुम अली की मदद से युवती का मेडिकल हो पाया है.
अब इस महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी. समाजसेवी ने युवती से बात करनी चाही तो मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होते हुए भी उसने सबकुछ बताया. समाजसेवी ने उसे कपड़े पहनाए.