लखीसरायः प्रेमी को कमरे में बंद कर घर से भागी लड़की के साथ गैंगरेप, FIR, एक अरेस्ट, दूसरे की तलाश में छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2020 16:57 IST2020-08-19T16:57:06+5:302020-08-19T16:57:06+5:30

प्रेमी युगल घर से फरार होकर अपने दोस्त के कमरे पर रुके हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना में दिए आवेदन में नवादा निवासी पीड़िता ने कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर कबैया थाना इलाके में प्रेमी के दोस्त के घर रुकी थी.

Bihar patna rape shameful Lakhisarai Girl locked room gang raped FIR arrest raid in search of another | लखीसरायः प्रेमी को कमरे में बंद कर घर से भागी लड़की के साथ गैंगरेप, FIR, एक अरेस्ट, दूसरे की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी बब्लू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी पंकज अबतक फरार है.

Highlightsदो लोगों ने लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को कमरे में बंद कर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बारी-बारी से जबरन शारीरिक संबंध बनाया है.अचानक गली से पुलिस के आने की बात पर प्रेमी के दोस्त के घरवालों ने कहा कि पुलिस आ गई है, इसलिए आप दोनों छत पर से कूदकर भाग जाओ. प्रेमी के साथ ही मैं बगल के मकान पर कूद गई. जिस घर पर कूदी उस मकान मालिक के बेटे ने बबलू और उसके दोस्त पंकज ने छत पर ही था.

पटनाः बिहार के लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र में एक लड़की से साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इसमें दो लोगों ने लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को कमरे में बंद कर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बारी-बारी से जबरन शारीरिक संबंध बनाया है. प्रेमी युगल घर से फरार होकर अपने दोस्त के कमरे पर रुके हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना में दिए आवेदन में नवादा निवासी पीड़िता ने कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर कबैया थाना इलाके में प्रेमी के दोस्त के घर रुकी थी.

अचानक गली से पुलिस के आने की बात पर प्रेमी के दोस्त के घरवालों ने कहा कि पुलिस आ गई है, इसलिए आप दोनों छत पर से कूदकर भाग जाओ. प्रेमी के साथ ही मैं बगल के मकान पर कूद गई. जिस घर पर कूदी उस मकान मालिक के बेटे ने बबलू और उसके दोस्त पंकज ने छत पर ही था.

मुझे और प्रेमी को पकड़ लिया और प्रेमी को कमरे में बंद कर मेरे साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी बब्लू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी पंकज अबतक फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है.

Web Title: Bihar patna rape shameful Lakhisarai Girl locked room gang raped FIR arrest raid in search of another

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे