खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के पांच बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: July 21, 2020 13:50 IST2020-07-21T13:50:04+5:302020-07-21T13:50:04+5:30

परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम वीरेंद्र यादव के घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. घर का घरेलू गैस सिलेंडर पहले से लिक कर रहा था. इसी दौरान घर की महिला ने चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई.

Bihar patna purnia Fire domestic gas cylinder cooking death of 6 people including five children of same family | खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के पांच बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत

बेबी देवी की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. (file photo)

Highlightsसिलेंडर ब्लास्ट करने के कारण जोर का धमाका भी हुआ. आग लगने की खबर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग को बुझाया जा सका. सभी को इलाज के लिए पूर्णियां सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में से 6 लोगों ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पटनाः बिहार के पूर्णियां जिले के बायसी थाना इलाके के खपडा पंचायत के ग्वाल गांव में खाना बनाने के क्रम में एलजीपी सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के पांच बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम वीरेंद्र यादव के घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. घर का घरेलू गैस सिलेंडर पहले से लिक कर रहा था. इसी दौरान घर की महिला ने चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई.

सिलेंडर ब्लास्ट करने के कारण जोर का धमाका भी हुआ. आग लगने की खबर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग को बुझाया जा सका. इसके बाद सभी को इलाज के लिए पूर्णियां सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में से 6 लोगों ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मृतकों में 5 बच्चे शामिल हैं. जिनके नाम गगन कुमार, रुचि कुमारी, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रीति कुमारी और महिला अखिलेश यादव शामिल हैं. जबकि बेबी देवी की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

Web Title: Bihar patna purnia Fire domestic gas cylinder cooking death of 6 people including five children of same family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे