पटना: 26 सितंबर: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि बंदूक का डर दिखाकर आरोपी ने उससे तीन दिनों तक बलात्कार किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तफ्तीश शुरू कर चुकी है।
मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र की महारानी कॉलोनी का है। यहां एक 16 वर्षीय लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार वो चार दिनों पहले रोजमर्रा की खरीददारी के लिए बाजार निकली थी। सूने रास्ते पर पहुंचने पर पिस्तौल का भय दिखाकर और उसके पिता और भाई को जान से मार देने की धमकी देकर युवक उसे अपने साथ ले गया।
सूने मकान में ले जाकर तीन दिनों तक उससे बलात्कार किया। युवक की पहचान खाजेकला थाना क्षेत्र के हमाम पर मोहल्ला निवासी अविनाश उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वहां से छूटने पर पीड़िता ने परिजनों के साथ बाईपास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उसे मेडिकल जांच के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भेजा गया है। इधर पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है।
बिहार के अररिया में भी हुई घटना
बिहार के अररिया जिला में जोकीहाट थाना अंतर्गत एक युवती से युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर पीड़िता ने मंगलवार को महिला थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि आज घटनास्थल पर जाकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम वह शौच करने घर से कुछ दूर गई थी। उसी समय आरोपित आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके चिल्लाने की आवाज पर कुछ लोग जमा हुए और उक्त युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद सामाजिक तौर पर फैसला लिया गया कि दोनों की शादी मंगलवार को महिला थाना अररिया में कराई जायेगी।
फैसले के मुताबिक मंगलवार को कुछ ग्रामीणों के साथ आरोपित युवक को महिला थाना लाया गया। महिला थाना के बाहर सड़क पर वाहन लगाया गया था। इसी दौरान गांव के कुछ लोग आये और आरोपित युवक को जबरन चाकू के बल पर उठा कर ले गये। इसके कारण शादी नहीं हो पाई। इसके बाद पीड़िता ने अपना लिखित बयान थाने को दिया, जिसके आधार पर आज प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।