बिहार: छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन विदेशों में बेचे जाने का मामला, खुफिया विभाग के हाथ लगे अहम सुराग

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2022 17:55 IST2022-02-03T17:55:26+5:302022-02-03T17:55:26+5:30

बिहार में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर विदेशों में ऑनलाइन बेचकर मोटा पैसा कमाने का मामला सामने आया है। इस संबंध खूफिया विभाग के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Bihar News The case of making obscene videos of girl students and selling them abroad online, the intelligence department got important clues | बिहार: छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन विदेशों में बेचे जाने का मामला, खुफिया विभाग के हाथ लगे अहम सुराग

बिहार: छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन विदेशों में बेचे जाने का मामला, खुफिया विभाग के हाथ लगे अहम सुराग

Highlightsखुफिया विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में भेजी पुलिस मुख्यालय को रिपोर्टमामले का चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा होने की संभावना है, जांच करेगी पुलिस

पटना: बिहार के भागलपुर की छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर विदेशों में बैठे ग्राहकों को ऑनलाइन बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका सुराग खुफिया विभाग के अधिकारियों को तकनीकी निगरानी में इस बात की जानकारी मिली है कि बच्चों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं।

खूफिया सूत्रों के अनुसार इस गलत धंधे में लगे साइबर शातिर फर्जी आइडी से लिए गये सिमकार्ड का इस्तेमाल कर थाईलैंड, सिंगापुर, लाओस, फिलिपींस, स्वीडन, चेकेस्लोवाकिया जैसे देशों में ग्राहकों को अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहे हैं।

इस काले धंधे के अश्लील वीडियो और फोटो भागलपुर के हबीबपुर, मुंगेर के जमालपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर के पते पर बनाए गए ई-मेल आइडी का प्रयोग कर उसे विदेशों में बैठे ग्राहकों को ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। अश्लील फोटो और वीडियो की कीमत लेने के लिए भी शातिर डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

खूफिया अधिकारी यह पता लगाने में सफल हुए हैं कि इस गलत काम में लगे साइबर शातिर अपने आइडी से खास कोड हैवेन जोड़ा हुआ है, जिसे देख विदेश में बैठे ग्राहकों को अश्लील सामग्री की पहचान कर उन्हें डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। इस काले धंधे में तकनीकी रूप से दक्ष स्थानीय लड़कों के शामिल होने की बात कही जा रही है, जिससे लाखों रुपये की कमाई की जा रही है।

खूफिया विभाग के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि ऑनलाइन अश्लील सामग्री देश और विदेश में बैठे ग्राहकों को भेजने के लिए इनका तगड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। खुफिया अधिकारियों ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े इस मामले में पुलिस बच्चों के अश्लील वीडियो भेजने वालों की पहचान सामने लाते हुए जल्द ही आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर सकती है।

इस संबंध में पूछे जाने पर डीआईजी भागलपुर सुजीत कुमार ने बताया कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दक्ष टीम हमारे पास है, जिन्हें ऐसे मामले सामने आने पर जांच के लिए लगाया जाएगा।

Web Title: Bihar News The case of making obscene videos of girl students and selling them abroad online, the intelligence department got important clues

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे