बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम, डेढ़ करोड़ के गहने लूटकर हो गए फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2022 19:16 IST2022-06-02T19:16:20+5:302022-06-02T19:16:20+5:30

इसी कड़ी में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

Bihar News Jewellery & cash worth Rs 1.5 crore looted from showroom in vaishali | बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम, डेढ़ करोड़ के गहने लूटकर हो गए फरार

बिहार: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम, डेढ़ करोड़ के गहने लूटकर हो गए फरार

Highlightsआभूषण के साथ-साथ हीरे और 20 लाख की नकदी ले गए लुटेरेदिनदिहाड़े बेखौफ अपराधी दे रहे हैं लूट की घटना को अंजाम8 संख्या में लूट की वारदार को अंजाम देने के लिए आए अपराधी

पटना: बिहार में पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने में नही हिचक रहे हैं। इस तरह से गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब एक करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही अपराधी हीरा और करीब 20 लाख नकदी भी समेट ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ पातेपुर रोड में कृष्णा ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधियों ने करोड़ों रुपए के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, कितने की डकैती हुई है, इस बाबत फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह आज भी आभूषण दुकानदार दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहा था। 

इसी दौरान करीब 8 की संख्या में अपराधी गहने खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और दुकानदार और वहां मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अपराधियों ने दुकान में रखे करीब एक करोड़ रुपए के सोना और चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी मनीष भी घटनास्‍थल पर पहुंचे। उन्‍होंने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। डकैतों की उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

एसपी ने बताया कि अपराधियों ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। वे लूटपाट के बाद गहने लेकर आराम से चलते बने। कुछ देर बाद किसी तरह बंधक बने व्‍यक्ति ने बाहर निकलकर शोर मचाया तब मामले के बारे में जानकारी मिली। एसपी ने बताया कि दुकानदार को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया गया है। कितने की लूट हुई है, इसकी जानकारी दुकानदार ने नहीं दी है।

इधर डकैती इस वारदात के विरोध में व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में शुक्रवार को महुआ बाजार बंद की घोषणा की है। स्वर्णकार संघ महुआ के अध्यक्ष राजू साह ने यह जानकारी दी। दिनदहाडे लूट की इस बड़ी वारदात से कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

Web Title: Bihar News Jewellery & cash worth Rs 1.5 crore looted from showroom in vaishali

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे