बिहार: राजद नेता की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2019 11:56 IST2019-01-02T11:56:13+5:302019-01-02T11:56:13+5:30

इस घटना के बाद एसडीपीओ नालंदा ने कहा कि स्थानीय राजद नेता की हत्या आपसी दुश्मनी की वजह से हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं

Bihar nalanda local rjd leader has been murdered | बिहार: राजद नेता की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

बिहार: राजद नेता की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

बिहार के नालंदा में राजद नेता का मर्डर कर दिया गया है। नालंदा जिले के दीपनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक स्थानीय राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोला दिया और उसके घर में आग लगा दिया है। घटना मंगलवार की है। 


फिलहाल पूरे मामले में महिला जांत कर रही है। इस घटना के बाद एसडीपीओ नालंदा ने कहा कि स्थानीय राजद नेता की हत्या आपसी दुश्मनी की वजह से हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि नालंदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृहजिला है। 


बता दें कि घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की है। खबरों के मुताबिक इंदल पासवान नाम का युवक मोटरसाइकिल से अपने घर से देवीसराय जा रहा था। इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी। 

Web Title: Bihar nalanda local rjd leader has been murdered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार