बिहार के जिला सारण में मॉब लिंचिंग घटना हुई है। यहां बनियापुर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। 19 जुलाई के तड़के बनियापुर थाना क्षेत्र में चार लोगों को स्थानीय निवासियों ने पकड़ा। उनका दावा है कि ये चारों चोरी करने के इरादे से किसी के घर में गये थे। इसके बाद लोगों ने चारों की जमकर पिटाई की है। इस दौरान तीन लोगों को इतान पीटा गया है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर है।
बिहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीड़ित का इलाज नियापुर रेफरल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार पुलिस के मुताबिक चौथे शख्स की भी हालात काफी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव वालों से पूछताछ जारी है।