खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार ने महिला मित्र करोड़ों की मालकिन, घर से सीडी और अश्लील साहित्य बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: November 27, 2021 18:40 IST2021-11-27T18:37:51+5:302021-11-27T18:40:30+5:30

सिलीगुड़ी में फ्लैट की कीमत 35 लाख है. कटिहार से एक प्लॉट तीन लाख का है. 30 सोने का बिस्कुट तथा पॉर्न सीडी एवं अश्लील साहित्य बड़ी मात्रा में बरामद हुआ है.

Bihar Mining Minister Janak Ram OSD Mrityunjay Kumar female friend crores CD and obscene literature house | खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार ने महिला मित्र करोड़ों की मालकिन, घर से सीडी और अश्लील साहित्य बरामद

बताया जाता है कि पहले रत्ना के घर पर मृत्युंजय किरायेदार के रूप में रहते थे, जो बाद में मित्रता में बदल गई.

Highlights कई बैंक पासबुक भी बरामद किए गए हैं.मृत्युंजय की पत्नी आरती की 2013 में ही मौत हो गई थी.धनंजय का आलीशान भवन ओएसडी मृत्युंजय ने बनवाया है.

पटनाः बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार ने अपने महिला मित रत्ना चटर्जी को इतना धन दिया कि वह करोड़ों की मालकिन हो गई. इसके पास से बरामद रुपये व जेवरात से यह साबित होता है. इन दोनों के खाते से मोटी रकम आदान प्रदान की गयी है.

यही नहीं मृत्युंजय ही महिला मित्र का घर बनवा रहे हैं. बताया जाता है कि मृत्युंजय मूलत: अररिया जिले के निवासी है. इन दोनों के बीच जब से संपर्क हुआ तो दोनों काफी करीब होते चले गये. जिस कारण रत्ना चटर्जी व मृत्युंजय के बाद धनंजय का घर आसपास ही बनाया गया. धनंजय का आलीशान भवन ओएसडी मृत्युंजय ने बनवाया है. रत्ना के भवन में भी इनका योगदान है.

मृत्युंजय की पत्नी आरती की 2013 में ही मौत हो गई थी. सूत्रों के अनुसार पत्नी की मौत के बाद रत्ना से मृत्युंजय के बीच दोस्ती और बढ़ गई. हालांकि रत्ना पहले से ही शादीशुदा है. सूत्रों की मानें तो रत्ना चटर्जी सीडीपीओ थी, लेकिन 2011 में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई थी. इसके बाद सरकार ने उन्हे सेवा से बर्खास्त कर दिया था.

बताया जाता है कि पहले रत्ना के घर पर मृत्युंजय किरायेदार के रूप में रहते थे, जो बाद में मित्रता में बदल गई. मित्रता ऐसी कि दोनों ने अगल-बगल मकान बनवाया और दोनों ने एक-दूसरे को पैसे दिये. रत्ना चटर्जी के नाम एक फ्लैट पावर हाउस रोड सिलीगुड़ी में है. जिसको खरीदने में भी मृत्युंजय कुमार ने अवैध कमाई से मोटी राशि भुगतान किया है.

सिलीगुड़ी में फ्लैट की कीमत 35 लाख है. कटिहार से एक प्लॉट तीन लाख का है. 30 सोने का बिस्कुट तथा पॉर्न सीडी एवं अश्लील साहित्य बड़ी मात्रा में बरामद हुआ है. रत्ना चटर्जी के कटिहार आवास से तलाशी में 45 लाख के जेवरात बरामद हुए हैं. तीन एलआईसी की पॉलिसी मिली है, जिसका प्रत्येक का मासिक प्रीमियम 40 हजार है.

कई बैंक पासबुक भी बरामद किए गए हैं. इस तरह से मंत्री के ओएसडी ने अपनी महिला मित्र पर धनवर्षा करते रहा है. यहां खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के निजी सचिव बबलू आर्या की कुछ दिनों पहले एक अन्य मामले में गिरफ्तारी हुई थी. उन पर नई दिल्ली स्थित संसद भवन में फर्जी पास बनवा कर एक विजिटर की इंटर करवाने का आरोप लगा था. इस मामले की जांच मे उन्हें दोषी पाये जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. इस तरह से मंत्री भी अब विवादों के घेरे में हैं.

Web Title: Bihar Mining Minister Janak Ram OSD Mrityunjay Kumar female friend crores CD and obscene literature house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे