भोजपुरी और मैथिली में गाया अश्लील गाना, लोगों ने आधा सिर मुंडवाकर शहर में घुमाया, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: March 10, 2021 18:36 IST2021-03-10T18:33:57+5:302021-03-10T18:36:00+5:30

बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के भटौनी गांव में भोजपुरी और मैथिली के गानों में अश्लीलता परोसना महंगा पड़ा।

bihar madhepura local singer vulgar songs Bhojpuri and Maithili people swung half-head into the city | भोजपुरी और मैथिली में गाया अश्लील गाना, लोगों ने आधा सिर मुंडवाकर शहर में घुमाया, देखें वीडियो

डीएसपी उदाकिशुनगंज ने घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कही।

Highlightsलोकल गायक का सिर मुंडकर लोगों ने सड़क पर घुमाया।देवीदास टोला और नरकटिया टोला की लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी करते हुए गाना गाया है।गलती स्वीकार करने के बाद आक्रोशित लोगों ने गायक पिंटू दीवाना को छोड़ दिया।

पटनाः बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के भटौनी गांव में भोजपुरी और मैथिली में अश्लील गाना गाने वाले एक गायक को लोगों के द्वारा आधा सिर मुंडवाकर पूरे शहर में घुमाये जाने का मामला सामने आया है।

 इस भोजपुरी गायक का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भोजपुरी और मैथिली गानों में अश्लीलता परोसने से नाराज लोगों ने ऐसा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस गायक को लोगों ने सिर मुंडवाकर पूरे शहर में घुमाया है, उसका नाम पिंटू दीवाना बताया जा रहा है। पिंटू भटौनी गांव का ही रहने वाला है और इसपर आरोप है कि इसने अपने ही बगल के ही गांव देवीदास टोला और नरकटिया टोला की लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी करते हुए गाना गाया है।

यही नही वहां के लोगों को व्यक्तिगत तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। स्थानीय गायक पिंटू दीवाना के इस हरकत से नाराज लोगों ने उसे जमकर पीटा और फिर बाद में उसका आधा सिर मुंडवाकर पूरे शहर में घुमाया। बताया जाता है कि गायक पिंटू को उसके घर से पकड़ कर लोग देवीदास टोला ले आए। उधर, गलती स्वीकार करने के बाद आक्रोशित लोगों ने गायक पिंटू दीवाना को छोड़ दिया, लेकिन दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी है।

बताया जा रहा है कि पिंटू ने यह गाना आलमनगर के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना गाया था। जब लोगों ने इस गाने को सुना तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहीं इस मामले में उदाकिशुनगंज डीएसपी ने बताया कि यह मामला उनके सामने आया है, जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे, उनकी पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Web Title: bihar madhepura local singer vulgar songs Bhojpuri and Maithili people swung half-head into the city

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे