किशनगंज में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, गृहस्वामी सहित 4 बच्चे शामिल

By एस पी सिन्हा | Updated: March 15, 2021 13:25 IST2021-03-15T13:24:21+5:302021-03-15T13:25:14+5:30

बिहार के किशनगंज शहर के वार्ड नंबर सात अंतर्गत सलाम कॉलोनी में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से चार बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।

bihar Kishanganj Five people same family burnt alive fire 4 children including homeowners | किशनगंज में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, गृहस्वामी सहित 4 बच्चे शामिल

सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Highlightsमृतकों में नूर आलम (44) उनकी दो बेटी तौफा एवं बबली और बेटा रहमत एवं शाहिद शामिल हैं।आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है।मौके पर पहुंचकर अग्निशामक टीम द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

पटनाः बिहार के किशनगंज जिले के मोहिउद्दीनपुर सलाम कॉलोनी में आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

 

 मरनेवालों में गृहस्वामी सहित 4 बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आज सुबह एक घर में आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों में दो बेटियां भी शामिल हैं। गैस सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर शव तक क्षत विक्षत हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृत गृह स्वामी की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गईं हैं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज, कटिहार रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोका।

घटना के बार में बताया जाता है सलाम कॉलोनी के नूर बाबू के घर आज तड़के 3 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही नूर बाबू की पत्नी की नींद खुल गई तथा वे आग पर काबू पाने के लिए पानी डालने लगी। इसी दौरान आग ने भीषण रूप ले लिया, महिला ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया।

लेकिन इसी दौरान आग की लपटों से पड़ोस के घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, इस वजह से गृहस्वामी का कच्चा मकान ढह गया और घर के मुखिया नूर बाबू और उनके चार छोटे बच्चे आग की चपेट में आने से जिंदा ही जल गए, सदर थाना पुलिस ने हादसे के बाद कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की और कहा कि जल्द सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में नूर आलम और उसकी बेटी 10 वर्षीय तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद की मौत हो गई, जबकि नूर मोहम्मद की पत्नी शाहबानो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Web Title: bihar Kishanganj Five people same family burnt alive fire 4 children including homeowners

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे